सेहत विभाग ने 256 लोगों के कोरोना सैंपल लिए

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज तीन स्कूल व 114 बटालियन से कुल 256 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:00 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:00 AM (IST)
सेहत विभाग ने 256 लोगों के कोरोना सैंपल लिए
सेहत विभाग ने 256 लोगों के कोरोना सैंपल लिए

संवाद सहयोगी, करतारपुर : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज तीन स्कूल व 114 बटालियन से कुल 256 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए। टीम ने सेंट फ्रांसिस स्कूल काहलवां में 108, सरकारी स्कूल खैहरा माझा, सरकारी स्कूल मंड तथा 114 बटालियन लिधड़ां में कुल 256 करोना के सैंपल लिए। सेंट फ्रांसिस स्कूल में प्रिसिपल सिस्टर निर्मल जोस व समूह अध्यापक स्टाफ मौजूद था। सैंपल लेने वाली टीम में सीएचओ सुखप्रीत कौर, प्रभजोत कौर, राखी, सपना, अमनजोत, सुखविदर, एमएलटी राजवंत मौजूद थे। सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. कुलदीप सिंह ने करतारपुर के लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है तथा मास्क लगाने व शारीरिक दूरी बनाकर रखने को प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी