डेंगू को लेकर सेहत विभाग सतर्क, पंजाब को पांच जोन में बांटा

डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर सेहत विभाग सतर्क हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 07:03 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 07:03 AM (IST)
डेंगू को लेकर सेहत विभाग सतर्क, पंजाब को पांच जोन में बांटा
डेंगू को लेकर सेहत विभाग सतर्क, पंजाब को पांच जोन में बांटा

जगदीश कुमार, जालंधर

बरसात थमने और कोरोना शांत होते ही डेंगू ने तेजी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। राज्य में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद सेहत विभाग सतर्क हो गया है। इसके बाद सेहत विभाग ने राज्य को पांच जोन में बांट दिया है।

राज्य में डेंगू के मरीजों की संख्या 6704 तक पहुंचने के बाद सेहत विभाग की नींद टूटी। राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ओपी सोनी ने सेहत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर डेंगू के मामले को गंभीरता से लेने के लिए कहा। इसके बाद सेहत विभाग की ओर डेंगू पर काबू पाने के लिए राज्य को पांच जोन में बांट दिया है। डायरेक्टर डा. आदेश कंग ने पांचों जोन में पांच डिप्टी डायरेक्टर स्तर के अधिकारी को कार्यप्रणाली पर निगरानी रखने के लिए तैनात कर दिए हैं। पांचों अधिकारी संबंधित जिलों में सप्ताह में दो बार दौरा करेंगे। वो अस्पतालों का दौरा कर और अधिकारियों के साथ बैठकें कर डेंगू से बचाव को लेकर लिए गए एक्शन की रिपोर्ट देंगे। वहीं राज्य में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। राज्य में सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज होशियारपुर में 1009, बठिडा में 962 और पठानकोट में 835 रिपोर्ट हो चुके हैं।

--- डेंगू के टेस्ट के लिए 600 रुपये से ज्यादा नहीं वसूलेंगे डाक्टर

जालंधर: डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ निजी अस्पतालों तथा लेबोरेटरियों की ओर से टेस्ट को लेकर मनमानी शुरू हो गई है। डाक्टर डेंगू टेस्ट के लिए मनमाने दाम वसूल रहे हैं। यह देखते हुए सेहत विभाग सख्त हो गया है। सेहत विभाग के सचिव विकास गर्ग ने डेंगू टेस्ट के लिए अधिकतम रेट 600 रुपये निर्धारित कर दिया है। उन्होंने सभी जिलों के सिविल सर्जनों को इस संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। ये अधिकारी करेंगे पांच जोन की निगरानी डिप्टी डायरेक्टर जिले

- डा. भूपिदर कौर एसएएस नगर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर व एसबीएस नगर।

- डा. बलजीत कौर पटियाला, संगरूर, बरनाला व मानसा ।

- डा. निशा साही अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, पठानकोट व होशियारपुर।

- डा. वीना जरेवाल लुधियाना, मोगा, फरीदकोट, बठिडा व मालेरकोटला।

- डा. राजू धीर मुक्तसर, फाजिल्का, फिरोजपुर, कपूरथला और जालंधर।

----- 14 अक्टूबर तक डेंगू के मरीजों का विवरण

अमृतसर : 797

बरनाला : 14

बठिडा : 962

फरीदकोट : 30

फतेहगढ़ साहिब : 36

फाजिल्का : 41

फिरोजपुर : 47

गुरदासपुर : 190

होशियारपुर : 1009

जालंधर : 105

कपूरथला : 256

लुधियाना : 360

मानसा : 28

मोगा : 16

पठानकोट : 835

पटियाला : 139

रूपनगर : 152

एसएएस नगर : 777

एसबीएस नगर : 58

संगरूर : 94

श्री मुक्तसर साहिब : 627

तरनतारन : 131

स्रोत : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग

chat bot
आपका साथी