Road Accident In Jalandhar: जालंधर में बड़ा हादसा, बाइकों की टक्कर में धड़ से अलग हुए दो युवकों के सिर

Road Accident In Jalandhar जालंधर में बड़ा हादसा हुआ है। वीरवार रात मलसियां-नकोदर हाईवे पर संत वरियाम सिंह दहिया मेमोरियल ग्लोबल अस्पताल के नजदीक दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई। इसमें एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गई।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:39 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:39 AM (IST)
Road Accident In Jalandhar: जालंधर में बड़ा हादसा, बाइकों की टक्कर में धड़ से अलग हुए दो युवकों के सिर
जालंधर में बड़ा हादसा हुआ है। (सांकेतिक तस्वीर)

संवाद सूत्र, शाहकोट (जालंधर)। Road Accident In Jalandhar: वीरवार रात मलसियां-नकोदर हाईवे पर संत वरियाम सिंह दहिया मेमोरियल ग्लोबल अस्पताल के नजदीक दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई। इसमें एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार एक बच्चा व महिला समेत तीन लोग घायल हैं।

कपूरथला के गांव लाटीयांवाल निवासी दो युवक केटीएम बाइक (सुपर बाइक जो 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है।) नकोदर से मलसियां की तरफ आ रहे थे। जब वे अस्पताल के नजदीक पहुंचे तो उनकी मोटरसाइकिल बेकाबू होकर आगे जा रही स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि केटीएम मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों के सिर धड़ से अलग हो गए।

मृतकों की शिनाख्त 17 वर्षीय जस¨वदर सिंह उर्फ भोला पुत्र सुरिंदर सिंह और 17 वर्षीय हरदीप सिंह उर्फ सोनू पुत्र चरण सिंह के रूप में हुई। हादसे के दौरान स्प्लेंडर सवार सराए खाम निवासी दलवीर सिंह, पत्नी बलदीश कौर व उनका बेटा प्रितपाल गंभीर घायल हो गए, जबकि एक साल का बच्चा सहजवीर सिंह बाल-बाल बच गया। दलवीर सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों घायलों को जालंधर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मौके पर पहुंचे एएसआइ हरभजन सिंह गिल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जालंधर फगवाड़ा हाईवे पर टकराए बस और कैंटर, एक घायल

संवाद सहयोगी, जालंधर। जालंधर फगवाड़ा हाईवे पर वीरवार बाद दोपहर बस और कैंटर में टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया और दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही थाना कैंट की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया। दोनों वाहनों के चालक एक दूसरे पर लापरवाही का आरोप लगाते रहे। वहीं दुर्घटना के बाद सड़क पर जाम भी लग गया। पुलिस ने दोनों वाहन साइड पर करवा कर जाम खुलवाया। देर शाम तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

chat bot
आपका साथी