अधर्म से जमा किया गया धन हमेशा नुकसान पहुंचाता है : भारद्वाज

मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिड चौक में श्री शनिदेव महाराज के निमित श्रृंखलाबद्ध हवन यज्ञ का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 09:19 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 09:19 PM (IST)
अधर्म से जमा किया गया धन हमेशा नुकसान पहुंचाता है : भारद्वाज
अधर्म से जमा किया गया धन हमेशा नुकसान पहुंचाता है : भारद्वाज

जागरण संवाददाता, जालंधर : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिड चौक में श्री शनिदेव महाराज के निमित श्रृंखलाबद्ध हवन यज्ञ का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। मां बगलामुखी धाम के संचालक व संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने बताया कि 11 वर्षो से श्री शनिदेव महाराज के निमित हवन जो नाथां बगीची जेल रोड में हो रहा था, वह अब माता बगलामुखी मंदिर में हो रहा है। श्री शनिदेव महाराज के जाप के बाद मां बगलामुखी जी के निमित भी माला मंत्र जाप किया गया और हवन में विशेष रूप आहुतियां डाली गई। हवन की पूर्णाहुति के बाद नवजीत भारद्वाज ने भक्तों को बताया कि अधर्म से जमा किया गया धन हमेशा नुकसान पहुंचाता है। इस अवसर पर श्रीकंठ जज, गुलशन शर्मा, मुनीश शर्मा, गौरव कोहली, राजेंद्र कत्याल, बलजिदर सिंह, अमरजीत सिंह, मधुकर, अश्विनी शर्मा धूप वाले, मुनीश शर्मा, बलदेव शर्मा, अमरेंद्र शर्मा, मानव शर्मा, बावा खन्ना, विक्रांत शर्मा, रोहित मल्होत्रा, पं. रमाकांत शर्मा, विवेक शर्मा,हितेश, रोहित बहल, शाम लाल, गुरबाज, एडवोकेट राज कुमार, मुकेश चौधरी, अभिलक्षय चुघ, सुनील, राजीव, मोहित बहल ,राजन शर्मा, प्रिस, राकेश, प्रवीण, दीपक, अनीश शर्मा, अशोक शर्मा, संजीव राणा, सुनील जग्गी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी