मध्यम वर्ग के लिए आगे आई हसदा-वसदा पंजाब

स्वयंसेवी संस्था हसदा-वसदा पंजाब ने कोरोना काल के बीच मध्यम वर्ग की मदद के लिए आगे आई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:59 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:59 PM (IST)
मध्यम वर्ग के लिए आगे आई हसदा-वसदा पंजाब
मध्यम वर्ग के लिए आगे आई हसदा-वसदा पंजाब

जागरण संवाददाता, जालंधर

स्वयंसेवी संस्था हसदा-वसदा पंजाब ने कोरोना काल के बीच मध्यम वर्ग की मदद के लिए पहल की है। संस्था द्वारा पिछले वर्ष भी मध्यम वर्ग को राशन व दवाइयां पहुंचाई गई थी। इसी क्रम में इस वर्ष भी उक्त मुहिम शुरू की गई है। इस संबंध में आयोजित बैठक के दौरान संस्था के सेवादार गुरमीत सिंह बिट्टू, जगदेव सिंह जंगी व रणजीत सिंह निवासी माडल हाउस ने कहा कि जब भी किसी तरह की आपदा आती है, तो गरीब की तरह ही मध्यमवर्ग भी प्रभावित होता है। कारण, लाकडाउन के बीच बेरोजगार हुए मध्यम वर्ग के सामने परिवार चलाना किसी चुनौती से कम नहीं रहता।

उन्होंने कहा कि बच्चों की स्कूल की फीस हो या फिर बिजली का बिल, बैंक कर्ज की किस्त हो या फिर घर का किराया तमाम तरह का खर्च करना मध्यम वर्ग के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन जाता है। ऐसे में कोरोना से प्रभावित हो रहे मध्यम वर्ग की मदद के लिए संस्था द्वारा मुहिम शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग को राशन या दवाइयां देने के दौरान किसी तरह की फोटो या वीडियो नहीं बनाया जाता। इस अवसर पर उनके साथ विपिन हस्तीर, मनदीप सिंह बल्लू, हीरा सिंह, बावा गाबा, जसकीरत सिंह जस्सी, राहुल जुनेजा, गुरप्रीत सिंह गोपी, हरजोत सिंह लुबाना, सुखबीर सिंह, जसविदर सिंह, मनकीरत सिंह, दिनेश खन्ना, प्रभजोत सिंह, हरसिमरन सिंह, वरिदर पाल सिंह, वरुण मेहता, कुलविदर सिंह, जयदीप सिंह, साहिल महेंद्रु व जसकरण सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी