लोकगीत प्रतियोगिता में हर्षनूर ने प्राप्त किया पहला स्थान

सेंट मनुज कान्वेंट स्कूल शाहकोट में सोलो डांस गीत व लोक गीत प्रतियोगिता करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 06:30 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 06:30 AM (IST)
लोकगीत प्रतियोगिता में हर्षनूर ने प्राप्त किया पहला स्थान
लोकगीत प्रतियोगिता में हर्षनूर ने प्राप्त किया पहला स्थान

संवाद सूत्र, शाहकोट: सेंट मनुज कान्वेंट स्कूल शाहकोट में सोलो डांस, गीत व लोक गीत प्रतियोगिता करवाई गई। कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर बच्चों ने घर से ही वीडियो बनाकर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सोलो डांस प्रतियोगिता लेवल- 1 से दूसरी कक्षा तक करवाई गई। कक्षा तीसरी से कक्षा पांचवी तक गीत प्रतियोगिता और कक्षा छठी से कक्षा बारहवीं तक लोकगीत प्रतियोगिता करवाई गई। लेवल-1 से दूसरी कक्षा के निर्णायक सलोनी सेतिया और नवप्रीत कौर थे। लेवल- 1 से हरगुरनाज कौर, लेवल- 2 गुरसीरत कौर, लेवल- 3 समरीत कौर, कक्षा पहली से निम्रता और कक्षा दूसरी से दिव्यांशी ने पहला स्थान प्राप्त किया साथ ही लेवल- 2 के हरमीत सिंह, लेवल- 3 से राबिया सिंह और कक्षा पहली से सिंह नाजरीन खिडा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कक्षा तीसरी से कक्षा पांचवी तक के विद्यार्थियों ने गीत प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक रविद्र नाथ और करनैल भट्टी थे। इस प्रतियोगिता में कक्षा पांचवी की जसरोज कौर ने पहला और कक्षा चौथी की भूमिका अरोड़ा ने पहला, कक्षा तीसरी के सुखराज मट्टू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठी से कक्षा बारहवीं तक के बच्चों ने लोकगीत प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक रविद्र नाथ और करनैल भट्टी थे। इस प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं की हर्षनूर ने पहला, कक्षा छठी के मुकुल शर्मा ने दूसरा और ट्विकल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अशोक जैन, सचिव प्रोफेसर गुरुदेव सहाय व प्रिसिपल जगजीत कौर ने बच्चों की हौसला अफजाई की और उन्हें इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी