चार्ट मेकिग मुकाबले में हरमनदीप कौर रहीं प्रथम

यूथ वेलफेयर क्लब नकोदर की ओरसे एक अक्टूबर को रक्तदान कैंप लगाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 07:50 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 07:50 PM (IST)
चार्ट मेकिग मुकाबले में हरमनदीप कौर रहीं प्रथम
चार्ट मेकिग मुकाबले में हरमनदीप कौर रहीं प्रथम

संवाद सहयोगी, नकोदर : यूथ वेलफेयर क्लब नकोदर की ओरसे एक अक्टूबर को रक्तदान कैंप लगाया जा रहा है। इस संबंध में क्लब की ओर से ड्रेस डिजाइनिग डिपार्टमेंट गुरु नानक नेशनल कालेज लड़कियों के सहयोग और कनवीनर अमृतपाल सिंह, प्रधान जसप्रीत सिंह ढिल्लों की अगुआई में चार्ट मेकिग मुकाबला करवाया गया। इस मौके पर सुखबीर सिंह संधू खजांची गुरु नानक नेशनल कालेज ने मुख्य मेहमान व प्रिसिपल हरजीत कौर ने विशेष रूप से शिरकत की।

मुकाबले में अमनदीप कौर एमडी एवर शाइन ब्यूटी सैलून रविदर कौर, रिटा. कोआर्डीनेटर मलावी देवी स्कूल डा. वाणी दत्त शर्मा, मैडम जीवन ज्योति जिया ने जज की भूमिका निभाई। मुकाबले में भाग लेने वाली छात्राओं में हरमनदीप कौर ने पहला, सलीना व तान्या ने दूसरा, सिमरन व नंदिनी ने तीसरा स्थान पाया जबकि यशिका व नवदीप कौर ने कंसोलेशन इनाम जीता। मुकाबले मैडम शमिदर कौर की देखरेख में करवाया गया। इस मौके पर क्लब के चेयरमैन गुरविदरजीत सिंह औजला, वाइस चेयरमैन बलविदर सिंह बब्बी, प्रो. सुनील, कुलवंत सिंह कौड़ा, सुनीता गिल, जसवंत सिंह रौली, जोगा सिंह भंडाल ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी