जालंधर के फतेहपुर मोहल्ला में प्रभात फेरी में हुआ हरिनाम संकीर्तन, पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

प्रभु भक्तों ने हाथों में झंडे पकड़ कर हरि बोल हरि बोल करते हुए हरिनाम संकीर्तन में भाग लिया। केवल कृष्ण राजेश शर्मा मिटू कश्यप मनोज कौशल जगन्नाथ शर्मा यंकिल कोहली वैभव शर्मा द्वारा गुरु वंदना वैष्णव वंदना पंचतत्व अथवा याम संकीर्तन द्वारा प्रभात फेरी का शुभारंभ किया।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 09:43 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 09:43 AM (IST)
जालंधर के फतेहपुर मोहल्ला में प्रभात फेरी में हुआ हरिनाम संकीर्तन, पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
कार्तिक मास के उपलक्ष में निकाली गई प्रभात फेरी। (जागरण)

जालंधर, जेएनएन। श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर द्वारा कार्तिक मास के उपलक्ष में निकाली जाने वाली  प्रभात फेरियों की शृंखला के तहत आज की प्रभात फेरी श्री अभिलाष जी के निवास स्थान मोहल्ला फतेहपुरी टांडा रोड से आरंभ हुई। पुष्प वर्षा से प्रभातफेरी का स्वागत किया गया। जिसमें शामिल प्रभु भक्तों ने हाथों में झंडे पकड़ कर हरि बोल हरि बोल करते हुए हरिनाम संकीर्तन में भाग लिया। केवल कृष्ण, राजेश शर्मा, मिटू कश्यप, मनोज कौशल, जगन्नाथ शर्मा, यंकिल कोहली, वैभव शर्मा द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना, पंचतत्व अथवा याम संकीर्तन द्वारा प्रभात फेरी का शुभारंभ किया।

राधा माधव जी की भव्य पालकी की सेवा गुरविंदर गहलोत्ररा, प्रेम चोपड़ा, संजीव खन्ना ने की। गौरव पांडे ने 'राधे राधे गोविंद गोविंद राधे', रेवती रमन गुप्ता 'गोविंद हरे गोपाल हरे जय जय प्रभु दीनदयाल हरे' अथवा 'हरि नाम सदा सुखदाई ले लो- ले लो मेरे भाई' अथवा कुलदीप मेहता ने 'हरे कृष्णा महामंत्र' द्वारा सभी आए हुए भक्तों को भाव विभोर कर दिया।

इस मौके पर कस्तूरी लाल अग्रवाल, मधुसूदन अग्रवाल,  केशव अग्रवाल, मुकेश ग्रोवर, सालील बारी, रजनी बारी (कौंसलर), मनोरंजन मदान, हेमंत थापर, रामदेव वर्मा, रेवती रमन गुप्ता, कुलदीप मेहता, चेतन दास , राजेंद्र लूथरा, राजीव ढींगरा, अजय अग्रवाल, विजय सग्गड़, आकाश मल्होत्रा, ओम भंडारी,  राजन गुप्ता, ललित चड्ढा, जगन्नाथ , नीरज कोली, संजय पांडे, अजय शर्मा, लकी, नरेंद्र कालिया, गौर हरि, हेमंत ढल, अरुण सोई उपस्थित थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी