श्री हनुमत आइएमटी गोराया में 'टेलेंट हंट' करवाया

श्री हनुमत इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी गोराया में पहले सेमेस्टर के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन डे मनाया गया। उसमें छात्रों ने जूनियर्स का कालेज कैंपस में स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 06:31 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 06:31 PM (IST)
श्री हनुमत आइएमटी गोराया में 'टेलेंट हंट' करवाया
श्री हनुमत आइएमटी गोराया में 'टेलेंट हंट' करवाया

संवाद सहयोगी, गोराया : श्री हनुमत इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी गोराया में पहले सेमेस्टर के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन डे मनाया गया। उसमें छात्रों ने जूनियर्स का कालेज कैंपस में स्वागत किया। आयोजन की शुरुआत डायरेक्टर डा. शेल्ली रखी शर्मा की मौजूदगी में कालेज के छात्रों ने सांस्कृतिक स्वागत गीत के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके की। तीन दिन तक चले प्रोग्राम में पहले दिन बच्चों के लिए मैनेजमेंट गेम्स करवाई गई जिससे बच्चों को यह पता चला कि टीम स्पिरिट किसे कहते हैं। इसके अलावा बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर, ग्रेपवाइन इत्यादि गेम्स करवाई, इस दिन बच्चों ने खूब मस्ती की। दूसरे दिन बच्चों को प्रेरणादायक फिल्म दिखाई गई। तीसरे दिन छिपी प्रतिभा को सामने लाने के लिए 'टेलेंट हंट' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पहले सेमेस्टर के होटल मैनेजमेंट, बीसीए, फैशन डिजाइन, बी.काम, बीबीए, ट्रेवल एंड टूरिज्म, मेडिकल लैब साइंस इत्यादि विभागों के सभी बच्चों ने भाग लिया। कालेज डायरेक्टर डॉ. शेल्ली रखी शर्मा ने न्यू बैच का स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी