जिमखाना क्लब चुनाव : हारे उम्मीदवार, अब करेंगे वार

जिमखाना क्लब के चुनाव में नामांकन शुरू होने को तीन दिन बचे हैं लेकिन किसी भी ग्रुप ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 09:40 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 09:40 PM (IST)
जिमखाना क्लब चुनाव : हारे उम्मीदवार, अब करेंगे वार
जिमखाना क्लब चुनाव : हारे उम्मीदवार, अब करेंगे वार

मनोज त्रिपाठी, जालंधर

जिमखाना क्लब के चुनाव में नामांकन शुरू होने को तीन दिन बचे हैं, लेकिन अभी तक किसी भी ग्रुप की तरफ से उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की जा रही है। क्लब पर काबिज मौजूदा ग्रुप के खिलाफ बीते चुनावों में हार का सामना कर चुके दावेदार एक मंच पर एकत्र होकर फिर से जोर आजमाइश करने की तैयारी में हैं, लेकिन मौजूदा ग्रुप की तरफ से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा न होने के चलते उनकी रणनीति तय नहीं हो पा रही है। वेट एंड वाच की राजनीति से विपक्षी ग्रुप से चुनाव लड़ने के दावेदार भी परेशान हो रहे हैं।

क्लब की सियासत में सचिव पद की लड़ाई सबसे अहम होती है। इसे लेकर बीते दिनों हुई एजीएम में ही चुनाव की धुंधली तस्वीर साफ हो गई थी, जब ज्यादातर सदस्यों ने कोरोना काल के बाद भी क्लब में हुए विकास कार्यो व सुविधाओं का हवाला देकर पुरानी कार्यकारिणी को क्लीन चिट दे दी थी। क्लब में बीते चुनाव में सचिव पद के लिए चुनाव हार चुके गुलशन शर्मा, सतीश ठाकुर गोरा, कुक्की बहल व एडवोकेट दलजीत सिंह छाबड़ा एक मंच पर आने की कवायद में जुट गए हैं। गोरा का काफी समय तक क्लब पर कब्जा रहा था। इनके अलावा कार्यकारिणी के सदस्यों के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के रूप में विपक्षी ग्रुप अभी तक उम्मीदवारो का चयन नहीं कर पाया है। सभी की नजरें अचीवर्स ग्रुप की कूटनीति समझने में लगी है कि इसके उम्मीदवारों की घोषणा कब होती है। गोरा, बहल व छाबड़ा पहले सचिव रह चुके हैं, लेकिन बीते चुनावों में हार के चलते इन्हें क्लब की सियासत से किनारा करना पड़ा था। अचीवर्स ग्रुप ने नहीं खोले पत्ते

क्लब में काबिज रहे अचीवर्स ग्रुप ने अभी तक उम्मीदारों को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं। नतीजतन विपक्षी ग्रुप भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर पा रहा है। अचीवर्स ने किस-किस पद पर किसे चुनाव लड़ाना है, इसे लेकर आम सहमति बन चुकी है। बस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बाकी है। फिलहाल तरुण सिक्का के अलावा, अमित कुकरेजा, धीरज सेठ व राजू विर्क तथा सौरभ खुल्लर के अलावा कार्यकारिणी को लेकर बाकी के उम्मीदवारों के चयन का प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। फिर से किग मेकर की कूटनीति में उलझा चुनाव

क्लब के बीते कई चुनावों में किग मेकर की भूमिका निभाते चले आ रहे नितिन कोहली ने फिलहाल चुनाव से दूरी बना रखी है। उन्होंने भी अपनी तरफ से किसी उम्मीदवार को अभी तक भरोसा नहीं दिया है। यही वजह है कि दोनों ग्रुप अंदरखाते यह पता लगाने में जुटे हैं कि क्लब में रेगुलर विजिट करने वाले सदस्यों के साथ आम सदस्यों में अच्छी पैठ रखने वाले नितिन इस बार चुनाव में एक्टिव होंगे या नहीं। ब्रदर्स ग्रुप ने अतुल तलवार का नाम घोषित किया

क्लब के चुनाव को लेकर एक अन्य ब्रदर्स ग्रुप ने अतुल तलवार को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चुनाव मैदान में उतारने की पहल कर दी है। अतुल पांच दिसंबर को नामंकन भरने की तैयारी में जुट गए हैं। अतुल ने ब्रदर्स ग्रुप के सदस्यों के साथ बुधवार रात बैठक करके अपनी सहमति भी दे दी है। उम्मीद की जा रही है कि अतुल को दोनों ग्रुपों का समर्थन भी मतदान तक मिल जाएगा।

chat bot
आपका साथी