गुरुकुल में मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव

गुरु विरजानंद गुरुकुल महाविद्यालय करतारपुर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 02:08 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:10 AM (IST)
गुरुकुल में मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव
गुरुकुल में मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव

संवाद सहयोगी, करतारपुर

गुरु विरजानंद गुरुकुल महाविद्यालय करतारपुर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन फेसबुक एवं गूगल मीट एप पर लाइव रहा।

इस मौके पर विशेष रूप से पहुंचे सीकर (राजस्थान) से सांसद स्वामी सुमेधानंद ने अपने संबोधन में गुरु परम्परा की प्राचीनता एवं महत्व बताया। इसके साथ ही गुरु के प्रति हमारे कर्तव्य का बोध भी करवाया। इसके उपरांत गुरुकुल के प्रधान ध्रुव कुमार मित्तल एवं महामंत्री नरेश कुमार धीमान ने आए मेहमानों का धन्यवाद किया। मंच संचालन आचार्य उदयन आर्य ने किया। इस अवसर पर राजेश अमर प्रेमी जालंधर, गुरुकुल के ब्रह्मचारी नरेश कुमार तथा दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री अनिल आर्य ने अपने विचार रखे। इस मौके गुरुकुल के छात्र एवं स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

----------------

डेरा संत प्रीतम दास जी रायपुर रसूलपुर में गुरु पूर्णिमा मनाई

संवाद सूत्र, किशनगढ़

डेरा संत बाबा प्रीतम दास बाबा जोड़े के गद्दीनशीन संत बाबा निर्मल दास प्रधान गुरु रविदास साधु संप्रदाय सोसायटी पंजाब ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर डेरे में श्री सुखमणि साहिब जी के जाप करवाए गए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जगत गुरु रविदास जी के सच्चे पैरोकार बनकर ज्ञानवान बना जा सकता है।

इस मौके पर नारी शक्ति फाउंडेशन भारत की प्रधान संतोष कुमारी, राजकुमार डोगर, महिदर पाल, साबी, गुरमेल माही व संगत मौजूद थी।

--------------- बाबा गोदड़ी पीर का मेला झंडे की रस्म निभाई

संवाद सूत्र, शाहकोट : बाबा गोदड़ी पीर जी की दरगाह पर शाहकोट-मलसियां मुख्य मार्ग पर स्थित हर वर्ष लगने वाला वार्षिक मेला इस बार निशान साहिब चढ़ाने की रस्म तक सीमित रहा। दो दिन चलने वाले मेले के आखिरी दिन होने वाला छिज मेला भी नहीं हो पाया। मेला प्रबंधकों ने बताया कि शनिवार को झंडा चढ़ाने की रस्म के उपरांत चादर चढ़ाने की रस्म अदा की गई और फिर लंगर लगाया गया।

मेला प्रबंधकों में अध्यक्ष बूटा सिंह पूर्व सरपंच, उप अध्यक्ष तरसेम लाल शर्मा, सचिव जोगिदर सिंह टाइगर सरपंच, राकेश कुमार बंसल, स्टेज सचिव मंगा कोटली, सोडी कोटली के इलावा संगत ने अपनी-अपनी हाजिरी लगवाई। इस मौके बाबा गोदड़ी पीर जी की गद्दी नशीन बॉबी साईं जी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी