Guru Purnima 2021 : करतारपुर में 'गणु की बगीची' में मनाया गया गुरु पूर्णिमा दिवस, श्रद्धालु हुए नतमस्तक

गणु की बगीची करतारपुर के गद्दीनशीन बब्बी बाबा जी की देखरेख में गुरु पूर्णिमा दिवस मनाया गया। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने संत खोरी वाले बाबा जी की प्रतिमा के आगे नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया तथा गद्दी नशीन बब्बी बाबा जी का भी उनके शिष्यों द्वारा आरती पूजन किया गया।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 01:39 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 01:39 PM (IST)
Guru Purnima 2021 : करतारपुर में 'गणु की बगीची' में मनाया गया गुरु पूर्णिमा दिवस, श्रद्धालु हुए नतमस्तक
करतारपुर में गणु की बगीची के गद्दीनशीन बब्बी बाबा जी की देखरेख में गुरु पूर्णिमा दिवस मनाया गया।

दीपक कुमार, करतारपुर। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट कालोनी के सामने स्थित गणु की बगीची करतारपुर के गद्दीनशीन बब्बी बाबा जी की देखरेख में गुरु पूर्णिमा दिवस मनाया गया। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने संत खोरी वाले बाबा जी की प्रतिमा के आगे नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया तथा गद्दी नशीन बब्बी बाबा जी का भी उनके शिष्यों द्वारा आरती पूजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम शुक्रवार को खोरी वाले बाबा जी की प्रतिमा को दूधाभिषेक किया गया तथा आरती पूजन किया गया उसके उपरांत सुबह 6 बजे मंगला आरती की गई। उसके उपरांत गुरु पूर्णिमा के मद्देनजर संत खोरी वाले बाबा जी एवं बब्बी बाबा के शिष्यों ने गुरु पूजा करते हुए आशीर्वाद लिया।

इसके उपरांत गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ हवन यज्ञ किया गया जिसके जजमान एवं श्रद्धालुओं ने पूर्ण आहुति डालकर यज्ञ का हिस्सा बने। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम ब्राह्मणों का पूजन किया गया उसके भाग भंडारे का दौर चला। बहुत दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने लंगर का आनंद उठाया तथा प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं में नरेश अग्रवाल, विकाश भल्ला, अशोक बिट्टू, नाथी सनोत्तरा, नितिन अग्रवाल, राकेश पुंज ,अनिल शर्मा, श्रीकृष्ण वासिल, विजय अग्रवाल, सुरेंद्र आनंद, पवन मरवाहा, रघु भल्ला, परशोत्तम लाल, मुकेश कुमार, हैप्पी,केके नैय्यर, प्रमोद धीमान , पंडित बरिंदर शर्मा के अलावा दर्जनों श्रद्धालु जन उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी