श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर सजे दीवान

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव को लेकर कीर्तन दरबार का आयोजन तिलक नगर में हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 08:17 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 08:17 PM (IST)
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर सजे दीवान
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर सजे दीवान

जागरण संवाददाता, जालंधर : श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव को लेकर कीर्तन दरबार का आयोजन तिलक नगर में हुआ। जस्सा सिंह रामगढि़या तरना दल व प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा छावनी निहंग सिघा तिलक की तरफ से आयोजित कीर्तन दरबार में विधायक सुशील रिकू पहुंचे। समागम का आगाज श्री गुरु ग्रंथ साहिब की इलाही बाणी के साथ किया गया। इसके उपरांत श्री दरबार साहिब अमृतसर के हजूरी रागी भाई रविदंर सिंह, भाई करनैल सिंह, भाई हरजिदर सिंह खालसा, भाई हरमीत सिंह अखंड कीर्तनी जत्था, भाई हरजिदर सिंह व बाबा गुरबचन सिंह ने शबद गायन व कथा के साथ संगत को निहाल किया। इस दौरान विधायक ने गुरुद्वारा साहिब की इमारत का निर्माण करवाने के लिए दो लाख रुपये की ग्रांट देने की घोषणा की। मंच संचालन परमिंदर सिंह दशमेश नगर ने किया। सिख तालमेल कमेटी के प्रमुख तेजिदर सिंह परदेसी ने कहा कि नई पीढ़ी को धर्म का ज्ञान देकर धर्म व अध्यात्म के साथ जोड़े जाने की जरूरत है। इस मौके पर सभी अतिथियों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। समागम में परमजीत सिंह संधू, परमजीत सिंह सोनू, हरप्रीत सिंह नीटू, विक्की खालसा, तेजिदर सिंह, हरप्रीत सिंह सोनू, भूपिदर सिंह खालसा, गुरमीत सिंह, गगनदीप सिंह, हीरा सिंह, रविदंर सिंह, भूपिदर सिंह, विनय बीर सिंह व नवदीप सिंह सहित सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी