गुरु नानक पुरा आरओबी: रेलवे ने करवाई सैंपलिंग, राज्य सरकार का फैसला लंबित

राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर एक तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग के तौर पर इस्तेमाल होने वाली इस गुरु नानक पुरा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाने को लेकर पंजाब सरकार फैसला ही नहीं ले पा रही है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 03:59 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 03:59 PM (IST)
गुरु नानक पुरा आरओबी: रेलवे ने करवाई सैंपलिंग, राज्य सरकार का फैसला लंबित
विधायक राजेंद्र बेरी ने इस संबंध में डीसी व नगर निगम के कमिश्नर से बकायदा तौर पर पत्र भिजवाए है।

जालंधर, मनुपाल शर्मा। राज्य सरकार की लेटलतीफी एक बार फिर से शहर को मिलने वाली एक बड़ी सुविधा में बाधा बनती दिखाई दे रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर एक तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग के तौर पर इस्तेमाल होने वाली गुरु नानक पुरा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाने को लेकर पंजाब सरकार फैसला ही नहीं ले पा रही है।

पंजाब सरकार के खजाने में इस समय पर्याप्त फंड न होने की वजह से आरओबी का निर्माण स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करवाए जाने की कोशिश विधायक राजेंद्र बेरी की तरफ से शुरू की गई थी। विधायक राजेंद्र बेरी की तरफ से इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर एवं नगर निगम जालंधर के कमिश्नर से बकायदा तौर पर पत्र भिजवाए गए। बावजूद इसके अभी तक इस संबंध में सरकार का कोई अंतिम निर्णय सामने नहीं आ सका है।

गुरु नानक पुरा आरओबी का निर्माण अमृतसर दिल्ली रेल खंड के ऊपर से व अति व्यस्त रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर किया जाना है। रेलवे भी आरओबी निर्माण को लेकर खासी संजीदगी दिखा रहा है। रेलवे की तरफ से आरओबी निर्माण की ड्राइंग तैयार करने से पहले मिट्टी के सैंपल भी ले लिए गए हैं, जिन्हें टेस्टिंग के लिए भिजवा दिया गया है।

अब पंजाब सरकार के फैसले का इंतजार हो रहा है। पंजाब सरकार का फैसला आने के बाद ही आरओबी निर्माण के लिए राह आसान हो सकेगी। अगर पंजाब सरकार स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आरओबी निर्माण करवाने को हरी झंडी दे देती है तो इसके लिए फंड की कोई कमी नहीं होगी और तुरंत निर्माण शुरू करवाया जा सकेगा। पीडब्ल्यूडी आरओबी की अप्रोच रोड तैयार करवाने के लिए टेंडर लगाएगा और रेलवे द्वारा ट्रैक के ऊपर के हिस्से के निर्माण के लिए अलग से टेंडर करवाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी