गुरु नानक नेशनल कालेज में मां बोली दिवस मनाया, पोस्टर मुकाबले भी करवाए

गुरु नानक नेशनल कालेज व कालेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नकोदर में अंतरराष्ट्रीय मां बोली दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 08:36 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 08:36 PM (IST)
गुरु नानक नेशनल कालेज में मां बोली दिवस मनाया, पोस्टर मुकाबले भी करवाए
गुरु नानक नेशनल कालेज में मां बोली दिवस मनाया, पोस्टर मुकाबले भी करवाए

संवाद सहयोगी, नकोदर : गुरु नानक नेशनल कालेज व कालेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नकोदर में अंतरराष्ट्रीय मां बोली दिवस मनाया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों में पोस्टर मेकिंग मुकाबले करवाए गए। मुकाबले में दो विषय रखे गए। पहला पंजाबी सभ्याचार व दूसरा पंजाबी मां बोली।

पंजाबी सभ्याचार विषय के पोस्टर मुकाबले में गुरविदर सिंह ने पहला, भूपिदरजीत सिंह ने दूसरा व दीपक ने तीसरा स्थान पाया। इसी तरह पंजाबी मां बोली पोस्टर मुकाबले में दिनेश कुमार ने पहला, गुरजीत सिंह ने दूसरा व गुरसेवक ने तीसरा स्थान पाया। मुख्य मेहमान के रूप में पहुंचे कार्यकारी प्रिसिपल डा. चरनजीत कौर ने विद्यार्थियों को पंजाबी मां बोली के महत्व से अवगत करवाया। मुकाबलों में जज की भूमिका डा. इंद्रजीत सिंह, प्रो. बलजीत सिंह ने निभाई। इस अवसर पर कालजिएट स्कूल के कोआर्डीनेटर खुशदीप कौर, इन्द्रजीत कौर, जसप्रीत कौर, नेहा, साक्षी, दीपिका, शलिदर शारदा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी