एलपीयू के गुरप्रीत ने रैपिड फायर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में जीते दो रजत

दिल्ली में हुई इंटरनेशनल शूटिग स्पोर्ट फेडरेशन व‌र्ल्ड कप प्रतियोगिता में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी गुरप्रीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूनिवर्सिटी व शहर का नाम रोशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:30 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:30 PM (IST)
एलपीयू के गुरप्रीत ने रैपिड फायर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में जीते दो रजत
एलपीयू के गुरप्रीत ने रैपिड फायर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में जीते दो रजत

जागरण संवाददाता, जालंधर : दिल्ली में हुई इंटरनेशनल शूटिग स्पोर्ट फेडरेशन व‌र्ल्ड कप प्रतियोगिता में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी गुरप्रीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूनिवर्सिटी व शहर का नाम रोशन किया है। गुरप्रीत सिंह ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (मिश्रित टीम) और 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (पुरुष टीम) में दो रजत पदक जीते। भारतीय सेना में कार्यरत गुरप्रीत सिंह डिस्टेंस एजुकेशन मोड (एलपीयू डीई) के माध्यम से एमबीए कर रहे हैं। एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल गुरप्रीत को बधाई देने के साथ-साथ ओलंपिक में कौशल दिखाने के लिए प्रेरित किया। अर्जुन अवार्डी व ओलंपियन गुरप्रीत के नाम कई पदक है। दक्षिण कोरिया के चांगवोन में आयोजित 52वीं आईएसएसएफ विश्व निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 25 माउंट मानक पिस्टल व्यक्तिगत प्रतियोगिता (पुरुष) से स्वर्ण पदक अपने नाम किया। रियो ओलंपिक 2016 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में 7वां स्थान हासिल किया। वर्ष 2010 शूटिग चैंपियनशिप में 25 मीटर और 10 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक, दिल्ली कामनवेल्थ गेम्स में 25 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

chat bot
आपका साथी