घटना की रात बाठ पिड में बैल देखने आया था गुरप्रीत

मेहतपुर में बीते वीरवार दोपहर मिले जले हुए विक्षिप्त शव के मामले की जांच उलझती जा रही है। शनिवार को मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र हरजीत सिंह निवासी बिलगा के रूप में हुई थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:43 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:43 PM (IST)
घटना की रात बाठ पिड में बैल देखने आया था गुरप्रीत
घटना की रात बाठ पिड में बैल देखने आया था गुरप्रीत

जागरण संवाददाता, जालंधर : मेहतपुर में बीते वीरवार दोपहर मिले जले हुए विक्षिप्त शव के मामले की जांच उलझती जा रही है। शनिवार को मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र हरजीत सिंह निवासी बिलगा के रूप में हुई थी। पुलिस ने मृतक गुरप्रीत की पत्नी बलदीश कौर के बयान पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जांच में अब तक यह सामने आया है कि मृतक गुरप्रीत बैल खरीदने और बेचने का शौकीन था। घटना की शाम भी गुरप्रीत अपने दोस्तों के साथ बाठ पिड में किसी जानकार के यहां बैल देखने के लिए आया था। जहां बैल देखने के बाद गुरप्रीत और उसका दोस्त शाम को अपने परिचित के यहां पर रूके। वहां देर हो जाने के बाद गुरप्रीत ने दोस्त से घर जाने की बात कही थी, लेकिन रात अधिक हो जाने के चलते दोस्त ने घर जाने मना कर दिया था। इसके बाद गुरप्रीत यह कहकर देर रात बाठ पिंड से अपने घर बिलगा जाने के लिए के लिए निकला था कि घर से फोन आ रहा है, मुझे जाना है। गुरप्रीत बिलगा जाने की जगह रायपुर गुजरां कैसे पहुंचा, यह अभी तक पुलिस के लिए पहली बना हुआ है। गुरप्रीत की काल रिकार्ड की जांच

घटना की रात गुरप्रीत बाठ पिड से निकलने के बाद रायपुर गुजरां कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी के लिए पुलिस ने उसकी काल रिकार्ड की जांच करनी शुरू कर दी है। वहीं गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में भी पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लगा है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि वारदात को एक से अधिक लोगों ने अंजाम दिया है। जालंधर की जगह अमृतसर में होगा पोस्टमार्टम

हत्या के वजह की जानकारी के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम जालंधर की जगह अमृतसर मेडिकल कालेज में करवाने की तैयारी कर रही है। गुरप्रीत की पीट-पीटकर हत्या के बाद आरोपितों ने शव को पराली के नीचे रखकर उसमें आग लगा दी थी। आग के चलते सिर्फ मृतक का सिर और घुटने के नीचे का हिस्सा ही सही सलामत बचा। वहीं, डीएसपी शमशेर सिंह का कहना है कि हत्या के मामले में कई संदिग्धों से पूछताछ की गई है। इस दौरान पुलिस को कुछ जानकारियां हाथ लगी हैं। मामले में शामिल आरोपितों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी