गुरजयपाल नगर रेलवे फाटक शिफ्ट करने को काम शुरू

बारादरी और गुरजयपाल नगर के मध्य जालंधर-नकोदर रेलखंड पर स्थित रेलवे क्रासिंग को सड़क के मुताबिक शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:49 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 06:49 PM (IST)
गुरजयपाल नगर रेलवे फाटक शिफ्ट करने को काम शुरू
गुरजयपाल नगर रेलवे फाटक शिफ्ट करने को काम शुरू

जासं, जालंधर : बारादरी और गुरजयपाल नगर के मध्य जालंधर-नकोदर रेलखंड पर स्थित रेलवे क्रासिंग को सड़क के मुताबिक शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया गया है। रेलवे के इंजीनियरिग विभाग की तरफ से रेलवे गेट एवं कैबिन को शिफ्ट कर दिया गया और अब रेल ट्रैक के ऊपर बने इंटरलाकिग टाइलों वाले बेस को भी शिफ्ट किया जा रहा है। रेलवे फाटक को शिफ्ट करने की वजह यह है कि बारादरी की तरफ से गुरजयपाल नगर की तरफ जा रही रोड घूमकर फाटक तक पहुंचती थी। उस वजह से ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। हालांकि नगर निगम की तरफ से यातायात को अलग रखने के लिए बीच में डिवाइडर भी बनाया गया था। नई योजना के मुताबिक रोड के घुमाव को खत्म कर उसे सीधा रेलवे क्रासिग तक पहुंचा दिया जाएगा, जिससे ट्रैफिक में कोई अवरोध पैदा नहीं होगा। नगर निगम की तरफ से भी और रोड सीधा करने के लिए मार्किंग कर ली गई है और मिट्टी भी डाली जा रही है। रेल अधिकारियों ने बताया कि नई जगह पर रेलवे गेट रखने के लिए बेस तैयार है और कैबिन भी बनवा लिया गया है।

chat bot
आपका साथी