गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह माडल टाउन में बाबा बुड्डा जी के प्रकाशोत्सव पर राज्यभर से पहुंची संगत

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह माडल टाउन में बाबा बुड्डा जी के प्रकाशोत्सव व नई इमारत के नवीनीकरण को लेकर जारी तीन दिवसीय समागम के अंतिम दिन राज्य भर से संगत शामिल हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 09:15 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 09:15 PM (IST)
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह माडल टाउन में बाबा बुड्डा जी के प्रकाशोत्सव पर राज्यभर से पहुंची संगत
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह माडल टाउन में बाबा बुड्डा जी के प्रकाशोत्सव पर राज्यभर से पहुंची संगत

जागरण संवाददाता, जालंधर : गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह माडल टाउन में बाबा बुड्डा जी के प्रकाशोत्सव व नई इमारत के नवीनीकरण को लेकर जारी तीन दिवसीय समागम के अंतिम दिन राज्य भर से संगत शामिल हुई। प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अजीत सिंह सेठी की अध्यक्षता में आयोजित समागम के दौरान जहां पनसप के चेयरमैन तेजिदर सिंह बिट्टू व परिवार ने जरूरतमंदों की सेवा के लिए दो एंबुलेंस भेंट की वहीं कैबिनेट मंत्री परगट सिंह व डीसी घनश्याम थोरी सहित गणमान्यों ने संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा। समागम के दौरान सुबह के दीवान में श्री दरबार साहिब के हजूरी रागी भाई जगदेव सिंह, भाई गुरप्रीत सिंह व भाई दविदंर सिंह सुहाने वालों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की इलाही बाणी का उच्चारण कर संगत को गुरु चरणों से जोड़ा।

इस दौरान कथा वाचक भाई मुखतार सिंह व बीबी जसजीत कौर ने बाबा बुड्डा जी व श्री गुरु ग्रंथ साहिब के महत्व से अवगत करवाया। कैबिनेट मंत्री परगट सिंह ने कहा कि प्रबंधक कमेटी द्वारा वास्तव में मानवता की सेवा के लिए प्रयास किए जा रहे है। इसी तरह डीसी घनश्याम थोरी व पनसप के चेयरमैन तेजिदर बिट्टू ने कहा कि अजीत सिंह सेठी की योग्य अगुवाई में गुरु घर में व्यापक स्तर पर मानवता की सेवा की जा रही है। तेजिदर बिट्टू व परिवार ने प्रबंधक कमेटी को दो एंबुलेंस भेंट करके मानवता की सेवा में सहयोग किया। पुड्डूचेरी के पूर्व उपराज्यपाल इकबाल सिंह ने कहा कि प्रबंधक कमेटी द्वारा चेरिटेबल अस्पताल में जरूरतमंदों को मेडिकल सेवाएं देने के साथ ही स्कूल के साथ बच्चों को ज्ञान की रोशनी दिखाई जा रही है। अजीत सिंह सेठी ने कोरोना काल के दौरान दी गई सेवाओं के बारे में विस्तार के साथ बताया।

इस मौके पर प्रबंधक कमेटी की तरफ से रागी जत्थे व अतिथियों को सम्मानित किया गया। अरदास के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया। इस अवसर पर विधायक सुशील रिकू, विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला, विधायक पवन टीनू, पूर्व विधायक मोहिदर सिंह केपी, डीसीपी जगमोहन सिंह, डीसीपी गुरमीत सिंह, डिप्टी मेयर सिमरनजीत सिंह बंटी, सेवानिवृत एसएसपी राजिदर सिंह, बाबा रणजीत सिंह लायलपुरी, संत भगवान सिंह जी डेरा हरखोवाल, संत भगवंत सिंह, भजन सिंह दकोहा, संत गुरविदंरपाल सिंह निर्मल कुटिया, जत्थेदार जगजीत सिंह गाबा, कमेटी सदस्य मोहिदरजीत सिंह, कंवलजीत सिंह कोछड़, डा. एचएम हुरिया, तेजदीप सिंह सेठी, कुलतारन सिंह आनंद, एचएस काका, एचएम भसीन, गगनदीप सिंह सेठी, रछपाल सिंह पाल, ठेकेदार राजिदर सिंह, शिव दयाल, अश्वनी कुमार सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी