फोटोग्राफी-द क्रिएटिव कैप्चर प्रतियोगिता में डीपीएस की गुणिका मल्होत्रा ने पहला स्थान पाया

पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल पीएपी कैंपस के 25 वर्ष पूरे होने पर द रजतम उत्सव करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:31 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:31 PM (IST)
फोटोग्राफी-द क्रिएटिव कैप्चर प्रतियोगिता में डीपीएस की गुणिका मल्होत्रा ने पहला स्थान पाया
फोटोग्राफी-द क्रिएटिव कैप्चर प्रतियोगिता में डीपीएस की गुणिका मल्होत्रा ने पहला स्थान पाया

जासं, जालंधर

पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल पीएपी कैंपस के 25 वर्ष पूरे होने पर द रजतम उत्सव के दूसरे चरण का प्रिसिपल डा. रश्मि विज ने जूम प्लेटफार्म पर शुभारंभ किया। विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। आनलाइन कार्यक्रम का मंच संचालन रेखा शर्मा और अमित सोहल ने किया। इसकी कोआर्डिनेटर सिन्नी मल्होत्रा व नीतू गुप्ता थी।

इस दौरान कई प्रतियागिताएं करवाई गई। इसमें बेस्ट यूट्यूबर प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल पक्खोवाल रोड लुधियाना के गुरशिवाज सिंह सैनी ने पहला, पीडीएवी लुधियाना की वृद्धि सपरा ने दूसरा व एसआर टांगरी डीएवी पब्लिक स्कूल बिलगा के तरुण सुमन ने तीसरा।

मोबाइल एप आइडिया प्रेजेंटेशन : टेक्नोलाजी इंजिग लाइफ में पीडीएवी लुधियाना से संभव व दक्ष ग्रोवर ने पहला, डीएवी पब्लिक स्कूल बीआरएस नगर लुधियाना के जितेन सेठी, एकमजोत सिंह और शीला रानी टांगरी डीएवी पब्लिक स्कूल बिलगा से दीक्षा बसरा व संदीप कौर ने दूसरा, बाबा लालवानी पब्लिक स्कूल कपूरथला से इलेश व सुखलीन कौर और डीएमएस माडल टाउन से करीना व विशाखा ने तीसरा स्थान पाया। फोटोग्राफी-द क्रिएटिव कैप्चर प्रतियोगिता में डीपीएस की गुणिका मल्होत्रा ने पहला, बीडीएवी स्कूल चंडीगढ़ से अवनीत कौर ने दूसरा व स्टेट पब्लिक स्कूल नकोदर से निमिश गुप्ता ने तीसरा स्थान पाया। डाक्यूमेंट्री फिल्म मेकिग में डीएमएस माडल टाउन से अर्पिता, दीपक, सौमिल पाहवा व वंश मल्होत्रा ने पहला, डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल शिमला से प्रांशुल शर्मा, मन्नू अरोड़ा व निक्षित शर्मा ने दूसरा और डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल जगराओं से प्रभलीन कौर, तमनप्रीत कौर, तरुण कुमार व मंशा सिगला ने तीसरा स्थान पाया। द साइंस विजार्ड-द ट्रूथ आफ ट्रिक्स प्रतियोगिता में डीएवी माडल स्कूल चंडीगढ़ से दिवित, पलक शर्मा, डीएवी पब्लिक स्कूल बीआरएस नगर लुधियाना से साराह कटारिया, शिवांश गुप्ता, रिजुल, पीडीएवी लुधियाना से तेजस्वी ने पहला, डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल पानीपत से अंशु, डीपीएस से मक्षी बंसल, निहारिका गुलाटी व श्रेयास मिन्हास ने दूसरा स्थान हासिल किया।

chat bot
आपका साथी