इस साल व्यापारियों को करवाना पड़ेगा यह काम, नहीं तो झेलनी पड़ेगी बड़ी मुश्किल

इस साल व्यापारियों को जीएसटी ऑडिट करवाना पड़ेगा। सीए मेंबर्स को जीएसटी ऑडिट रिपोर्ट अभी से तैयार करनी शुरू करनी चाहिए।

By Sat PaulEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 01:00 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 01:00 PM (IST)
इस साल व्यापारियों को करवाना पड़ेगा यह काम, नहीं तो झेलनी पड़ेगी बड़ी मुश्किल
इस साल व्यापारियों को करवाना पड़ेगा यह काम, नहीं तो झेलनी पड़ेगी बड़ी मुश्किल

जेएनएन, जालंधर। इस साल व्यापारियों को GST Audit करवाना पड़ेगा। सीए मेंबर्स को GST Audit रिपोर्ट अभी से तैयार करनी शुरू करनी चाहिए। GST सालाना रिपोर्ट की अंतिम तिथि 30 जून है। GST Audit चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए एक नई जिम्मेवारी है जिसका उनको बखूबी पालन करना होगा। यह जानकारी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की जालंधर शाखा की ओर से आयोजित GST Audit पर सेमिनार के दौरान सीए संजीव सिंघल, सीए नव्य मल्होत्रा एवं सीए आदित्य अग्रवाल ने दी।

इस सेमिनार में सीए वक्ता के रूप मे आए स्पीकर्स ने जालंधर, फगवाड़ा, कपूरथला, नकोदर, नवांशहर और होशियारपुर के सीएस को संबोधित किया। 300 सीएस और स्टूडेंट्स ने इस महत्वपूर्ण सेमिनार में भाग लिया। स्पीकर्स ने कहा कि Auditर को सुनिश्चित करना होगा कि सेल पर सही GST रेट लगाया गया है और सभी रिटनर्स सही भरी गई हैं।

उधार लिए सामान का छह महीने में भुगतान जरूरी

व्यापारी यदि उधार मे सामान खरीदता है तो उसका भुगतान छह महीने मे करना जरूरी है, ऐसा न करने पर उसको सामान पर लिया हुआ इनपुट GST Credit की राशि को ब्याज सहित वापस करना पड़ेगा। Auditर को ये सुनिश्चित करना है कि कोई भी भुगतान छह महीने से अधिक समय मे न किया गया हो ओर अगर किया है तो GST Credit वापिस किया हो।

इन चीजों पर नहीं लिया जा सकता GST क्रेडिट

कुछ चीजों पर GST Credit नहीं लिया जा सकता, जैसे कि वाहन की खरीद, रेस्तरां का बिल, बिल्डिंग बनाने का खर्च, निजी खर्च आदि, इन सभी GST Credit को Return मे रिवर्स करना जरूरी है। ये भी Auditर को सुनिश्चित करना होगा।

Return न भरने पर GST नंबर हो सकता है कैंसल

किसी भी Return में कोई गलती होने पर उसको अगले महीने की Return में ठीक किया जा सकता है। GST Return भरना बहुत जरूरी है, यदि कोई व्यापारी 6 महीने तक GST Return नहीं भरता है तो उसका GST नंबर कैंसल हो सकता है।

सेमिनार में यह रहे उपस्थित

सेमिनार के दौरान सेक्रेटरी सीए गुरलीन सिंह ने मंच संचालन किया। चेयरमैन सीए उमेश दादा ने सभी अतिथियों का सम्मान किया। इस मौके पर चेयरमैन सीए उमेश दादा, सेक्रेटरी सीए गुरलीन सिंह, वाइस चेयरमैन सीए पीयूष बांसल, कोषाध्यक्ष सीए सोनिया, सीए शशि भूषण, सीए सुमित अरोड़ा, सीए विनय जिंदल, सीए अश्विनी जिंदल, सीए साहिल रस्तोगी, सीए प्रवीण सेठी , सीए नवनीत सेठी, सीए अजय दूबे, सीए मक्कर, सीए संचिता, सीए स्वाति, सीए अंशुल, सीए अरुण अरोड़ा, सीए अनिल सेठ, सीए कुनाल कपूर, सीए नवदीप शर्मा, सीए गगन व अन्य उपस्थित रहे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी