जंग-ए-आजादी यादगार में राज्यपाल ने शहीदों को किया नमन

पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित सोमवार को करतारपुर स्थित जंग ए आजादी यादगार में पहुंचकर शहीदों को याद किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:44 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 06:47 PM (IST)
जंग-ए-आजादी यादगार में राज्यपाल ने शहीदों को किया नमन
जंग-ए-आजादी यादगार में राज्यपाल ने शहीदों को किया नमन

संवाद सहयोगी, करतारपुर

पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित सोमवार को करतारपुर स्थित जंग-ए-आजादी यादगार पहुंचे और शहीदों को नमन किया।

जंग-ए-आजादी यादगार में पहुंचने पर आइजी गुरविदर सिंह ढिल्लों, डिवीजनल कमिश्नर वीके मीणा, डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी, एसएसपी सतिदर सिंह, एसडीएम बलबीर राज सिंह, डीएसपी सुखपाल सिंह एवं पुलिस प्रशासन के अलावा लवली ग्रुप के रमेश मित्तल, सतनाम सिंह मानक व लखविदर सिंह जौहल आदि ने उनका भव्य स्वागत किया। सर्वप्रथम राज्यपाल ने शहीदों की याद में बनी ज्योति मीनार में जाकर श्रद्धांजलि देते हुए याद किया। उसके उपरांत शहीदों की याद को सरोकार करती बनाई गई एक दर्जन के करीब गैलरियों में जाकर हर जानकारी हासिल की। इसके बाद शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव पर बनी 16 मिनट की डाक्यूमेंट्री फिल्म को भी देखा। इस दौरान नगर कौंसिल करतारपुर के प्रधान प्रिस अरोड़ा व कांग्रेस नेता गुरदीप सिंह मिटू ने भी राज्यपाल का स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी