सरकार वेतन आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करे सरकार : इंटक

पंजाब सरकार के छठे वेतन आयोग को लागू करने के लिए जारी की गई सिफारिशों की रिपोर्ट पंजाब सुबार्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन (इंटक) ने सार्वजनिक करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:01 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 06:01 PM (IST)
सरकार वेतन आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करे सरकार : इंटक
सरकार वेतन आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करे सरकार : इंटक

जागरण संवाददाता, जालंधर : पंजाब सरकार के छठे वेतन आयोग को लागू करने के लिए जारी की गई सिफारिशों की रिपोर्ट पंजाब सुबार्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन (इंटक) ने सार्वजनिक करने की मांग की है। इस संबंध में हुई बैठक की अध्यक्षता पंजाब इंटक के अध्यक्ष व चेयरमैन डा सुभाष शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि वेतन आयोग की तरफ से सौंपी जाने वाली रिपोर्ट में काफी कमियां है। बहुत देरी से लागू होने की वजह से मुलाजिमों को कुछ ज्यादा लाभ नहीं मिल पा रहा। मुलाजिमों को मिलने वाली स्पेशल पे ही खत्म कर दी गई है। न्यूनतम वेतन 26000 होना चाहिए। चिकित्सा भत्ता दो हजार होना चाहिए था। इसी तरह से स्केल में बढ़ोतरी करके बकाया नकद देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कमीशन की रिपोर्ट को लागू करने से पहले इसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए ताकि मुलाजिम संगठन इसकी अच्छी तरह से पड़ताल कर सकें। बैठक में फेडरेशन की नई बनाई गई कार्यकारिणी के प्रधान सतनाम सिंह, महासचिव मंगत खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगरूप सिंह, महासचिव संदीप कुमार, उपप्रधान विजय कुमार, उपप्रधान हरविदर शर्मा, नवीन चंद्र शर्मा, सुरेंद्र कुमार, सतपाल, इंद्रजीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, संदीप कुमार, कमलजीत सिंह, अरुण कुमार, सोहन लाल बाबा समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी