सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलेगी एनटीएसई और एनएमएमएस की कोचिग, साढ़े तीन लाख का फंड जारी

शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम (एनटीएसई) और नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कालरशिप (एनएमएमएस) की कोचिग दिलाने के लिए साढ़े तीन लाख रुपये खर्च करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 06:44 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 06:44 PM (IST)
सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलेगी एनटीएसई और एनएमएमएस की कोचिग, साढ़े तीन लाख का फंड जारी
सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलेगी एनटीएसई और एनएमएमएस की कोचिग, साढ़े तीन लाख का फंड जारी

अंकित शर्मा, जालंधर : शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम (एनटीएसई) और नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कालरशिप (एनएमएमएस) की कोचिग दिलाने के लिए साढ़े तीन लाख रुपये खर्च करेगा। विद्यार्थियों को यह स्पेशल कोचिग विभाग के ही एक्सपर्ट द्वारा दी जाएगी। इसे लेकर होने वाले खर्च को प्रत्येक जिले को उसके ब्लाकों के हिसाब से बांटकर जारी कर दिया है। इस आधार पर डिपार्टमेंट की एक्सपर्ट टीम आनलाइन ब्लाक, जिला स्तर पर कोचिग देगी। बता दें कि जून महीने में ही एनटीएसई के नतीजे जारी हुए थे, जिसमें सूबे भर से महज 60 विद्यार्थियों की तरफ से एनटीएसई की परीक्षा क्लियर की गई थी, जबकि जालंधर से एक भी विद्यार्थी परीक्षा क्लियर नहीं कर पाया था। ऐसे में विभाग की तरफ से सरकारी स्कूलों के ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी स्कालरशिप का लाभ लें। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ही स्पेशल कोचिग दिलाने का फैसला लिया है। इस तरह सभी जिलों में बांटा फंड

जालंधर के 17 ब्लाकों पर 26078, अमृतसर को 15 ब्लाकों के विद्यार्थियों पर 23010, बरनाला के तीन ब्लाकों पर 4602, बठिडा के सात ब्लाकों पर 10738, फरीदकोट के पांच ब्लाकों पर 7670, फतेहगढ़ साहिब के आठ ब्लाकों पर 12272, फाजिल्का के आठ ब्लाकों पर 12272, फिरोजपुर के 11 ब्लाकों पर 16874, गुरदासपुर के 19 ब्लाकों पर 29146, होशियारपुर के 21 ब्लाकों पर 32214, कपूरथला के नौ ब्लाकों पर 13806, लुधियाना के 19 ब्लाकों पर 29146, मानसा के पांच ब्लाकों पर 7670, मोगा के छह ब्लाकों पर 9204, मुक्तसर के छह ब्लाकों पर 9204, पठानकोट के सात ब्लाकों पर 10738, पटियाला के 16 ब्लाकों पर 24544, रूपनगर के 10 ब्लाकों पर 15340, एसबीएस नगर के सात ब्लाकों पर 10738, संगरूर के 12 ब्लाकों पर 18408, एसएएस नगर के आठ ब्लाकों पर 12272 और तरनतारन के नौ ब्लाकों पर 13806 का फंड खर्च किया जाएगा। एससीईआरटी के डायरेक्टर ने जारी की हिदायत

डायरेक्टर एससीईआरटी पंजाब जगतार सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी, जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री, स्कूल मुखियों सहित एनटीएसई व एनएमएमएस के नोडल अफसरों को इस संबंध में हिदायतें जारी कर दी हैं ताकि वे विद्यार्थियों को कोचिग के लिए जारी किए गए फंडों को बांटें और तुरंत प्रभाव से विद्यार्थियों को लाभ दिलाएं।

chat bot
आपका साथी