सरकारी स्कूल की छात्रा भावना ने पाए 91 प्रतिशत अंक

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल करतारपुर की छात्रा भावना ने प्लस टू आ‌र्ट्स में 91 प्रतिशत अंक लेकर अच्छा प्रदर्शन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:33 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:33 PM (IST)
सरकारी स्कूल की छात्रा भावना ने पाए 91 प्रतिशत अंक
सरकारी स्कूल की छात्रा भावना ने पाए 91 प्रतिशत अंक

संवाद सहयोगी करतारपुर : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल करतारपुर की छात्रा भावना ने प्लस टू आ‌र्ट्स में 91 प्रतिशत अंक लेकर अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने 500 में से 455 अंक हासिल किए। अच्छे प्रदर्शन पर स्कूल प्रिसिपल नवतेज सिंह बल व छात्रा के पिता जसपाल व माता मीना ने बधाई दी।

------------------------------------------------------

इसी तरह प्रीतम नगर करतारपुर की निवासी पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल व छात्रा पलक ने प्लस टू मेडिकल में 97.4 प्रतिशत अंक पाए। अच्छे प्रदर्शन पर पिता विवेक, माता कोमल और स्कूल प्रिसिपल डा. रश्मि ने मेधावी पलक को शुभकामनाएं दी।

इधर केएमवी से एमवाक टेक्सटाइल डिजाइन एंड अपैरल टेक्नोलाजी की छात्राओं का यूनिवर्सिटी से बेहतर नतीजा रहा। इसमें पहले सेमेस्टर की सुमनप्रीत ने 8.94 सीजीपीए हासिल करके पहला स्थान हासिल किया, जबकि इंद्रजीत कौर 8.37 से दूसरा, सेमेस्टर तीसरे में रिपनदीप कौर ने 8.49 से पहला, आकाश दीप कौर ने 8.28 एशजीपीए से दूसरा स्थान हासिल किया। प्रिसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेहरू गार्डन से कामर्स की छात्रा धानवी और ह्यूमैनिटीज की सरिता कुमार ने 98.4 फीसद अंक लेकर स्कूल से पहला स्थान हासिल किया। इसी तरह से कामर्स की दामिनी कुमारी ने 97.6 फीसद से दूसरा, नान मेडिकल की जीया, जसवीन कौर ने 97.6 से तीसरा स्थान पाया। इसके अलावा सुखजीत कौर ने 97.4, नेहा ने 97.2, चांदनी ने 96.6, समरप्रीत ने 96.6, राफिया ने 96.6, ट्विंकल ने 95.8, पलक ने 95.8, रिधिमा, अजरा बानो ने 95.8 और पलक शर्मा ने 95 फीसद अंक हासिल किए। प्रिसिपल गुरिदरजीत कौर ने मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

chat bot
आपका साथी