चौगिट्ठी में एक करोड़ रुपये से बनेगी सरकारी स्कूल की इमारत

सांसद चौधरी संतोख सिंह और विधायक राजेंद्र बेरी ने वीरवार को चौगिट्ठी में सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नई इमारत का निर्माण कार्य शुरू करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:58 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:58 PM (IST)
चौगिट्ठी में एक करोड़ रुपये से बनेगी सरकारी स्कूल की इमारत
चौगिट्ठी में एक करोड़ रुपये से बनेगी सरकारी स्कूल की इमारत

जागरण संवाददाता, जालंधर : सांसद चौधरी संतोख सिंह और विधायक राजेंद्र बेरी ने वीरवार को चौगिट्ठी में सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नई इमारत का निर्माण कार्य शुरू करवाया। स्कूल की इमारत के निर्माण पर एक करोड़ रुपये खर्च आएगा। विधायक राजिदर बेरी ने इस अवसर पर कहा कि चौगिंट्टी इलाके के लोगों की मांग के मद्देनजर स्कूल की नई इमारत बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षा स्तर में सुधार होगा और इस इलाके के बच्चे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। विधायक ने कहा कि पिछले समय में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट बहुत ही शानदार रहा है। स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर भी विकसित किया गया है। इसी कारण सरकारी स्कूलों में दाखिला काफी बढ़ गया है। स्मार्ट स्कूल बनाए जाने से शिक्षा का स्तर बढि़या हो गया है और प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले में सरकारी स्कूल मजबूत हो रहे हैं। विधायक बेरी ने कहा कि वार्ड नंबर 14 और 16 में करोड़ों रुपये के विकास कार्य जारी है। जल्द वार्डों में एलईडी लाइट लगा दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि चौगिंट्टी में खाली पड़ी सरकारी जमीन पर स्मार्ट सिटी फंड से पार्क विकसित किया जाएगा। मौके पर पार्षद मनमोहन राजू, वार्ड इंचार्ज जसविदर सिंह बिल्ला, श्री गुरु रविदास नौजवान सभा के प्रधान श्याम संधु, सोमनाथ चौगिट्ठी, विक्की, गुरदास राम, किशन चंद, चमनलाल सहोता, जिदगी, बलवीर चंद, अमरजीत काका, डॉक्टर वेद राम प्रकाश, अमरनाथ, फकीरचंद, हरविलास, गगन, गब्बर, मस्तराम, हरजिदर, बिट्टू, हरदेव सिंह, कश्मीर सिंह, लाभ सिंह, बलवीर सिंह, गुरचरण सिंह, राम लुभाया, लखविदर सिंह, हैरी संधू, प्रदीप और साजन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी