सरकारी कालेजों में कामकाज ठप कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

गेस्ट फैकल्टी सहायक प्रोफेसर एसोसिएशन की तरफ से कालेजों में कामकाज ठप कर प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 06:15 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 06:15 PM (IST)
सरकारी कालेजों में कामकाज ठप कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
सरकारी कालेजों में कामकाज ठप कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

जासं, जालंधर

गेस्ट फैकल्टी सहायक प्रोफेसर एसोसिएशन की तरफ से कालेजों में कामकाज ठप कर प्रदर्शन किया गया। पंजाब के प्रदेश प्रधान डा. रविदर सिंह ने कहा कि पंजाब में 48 सरकारी कालेजों में 1873 पद हैं, जिनमें से 962 गेस्ट फैकल्टी काम कर रहे हैं, जबकि 400 के करीब मंजूरशुदा पद खाली हैं। इसके अलावा नए खोले गए सरकारी कालेजों में 160 पद खाली हैं। सरकारी को चाहिए कि खाली पोस्टों के लिए विज्ञापन जारी करे, जिन पर कोई भी गेस्ट फैकल्टी सेवा नहीं दे रहा। सरकार गेस्ट फैकल्टी के स्थान पर भी भर्ती करने जा रही है। सरकार के इसी फैसले का विरोध कर रहे हैं। सरकारी कालेज आफ एजुकेशन के गेस्ट फैकल्टी सहायक प्रोफेसर प्रभदीप कौर, रितिका चौधरी, प्रियंका अग्निहोत्री व विनोद अहीर ने कहा कि अगर सरकार ने 963 परिवारों की नौकरी सुरक्षित न की तो सभी सपरिवार सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करेंगे। इसका खामियाजा आने वाले विधानसभा चुनाव में भी भुगतना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी