फिटनेस को लेकर जागी प्रदेश सरकार, जालंधर में 25 जनवरी को सरकारी एवं निजी बस ड्राइवर्स का होगा मेडिकल

जालंधर में अब सरकारी समेत निजी बसों के ड्राइवर्स का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। जालंधर के शहीद-ए-आजम भगत सिंह इंटरस्टेट बस टर्मिनल के ऊपर एक विशेष मेडिकल कैंप लगाया जाएगा जिसमें सरकारी समेत निजी बसों के ड्राइवर की फिटनेस जांच की जाएगी।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 09:38 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 09:38 AM (IST)
फिटनेस को लेकर जागी प्रदेश सरकार, जालंधर में 25 जनवरी को सरकारी एवं निजी बस ड्राइवर्स का होगा मेडिकल
जालंधर बस स्टैंड पर 25 जनवरी को मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा।

जालंधर [मनुपाल शर्मा]। दृश्यता को लगभग खत्म कर देने वाली गहरी धुंध, 50 के लगभग यात्री और रास्ता तलाशती उम्र दराज आंखें। पंजाब में बीते लगभग डेढ़ महीने से पड़ रही गहरी धुंध में यात्री बसों की सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए अब सरकार संजीदा नजर आ रही है। अब सरकारी समेत निजी बसों के ड्राइवर्स का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। जालंधर के शहीद-ए-आजम भगत सिंह इंटरस्टेट बस टर्मिनल के ऊपर एक विशेष मेडिकल कैंप लगाया जाएगा, जिसमें सरकारी समेत निजी बसों के ड्राइवर की फिटनेस जांच की जाएगी। इस मेडिकल कैंप के दौरान विशेष तवज्जों आंखों की रोशनी की दी जाएगी और इस संबंध में प्रबंधन को भी बकायदा तौर पर सूचित किया जाएगा।

पंजाब रोडवेज जालंधर के जनरल मैनेजर नवराज बातिश ने ड्राइवर्स की मेडिकल जांच के लिए लगाए जा रहे मेडिकल कैंप की पुष्टि की है। नवराज बातिश ने कहा कि कैंप संभवत सोमवार को आयोजित किया जाएगा, जिसमें सरकारी एवं निजी ड्राइवर की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि रोडवेज में तो ड्राइवर्स की मेडिकल फिटनेस जरूरी है और नियमानुसार ड्राइवर्स को अपना फिटनेस संबंधी प्रमाण प्रबंधन को भी देना होता है।

उन्होंने कहा कि सोमवार को लगाए जाने वाले कैंप के दौरान जो ड्राइवर अनफिट पाए जाएंगे, उन्हें बस ड्राइविंग ड्यूटी से हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि निजी बस ऑपरेटर्स को भी ड्राइवर्स की फिटनेस संबंधी सूचित किया जाएगा और अनफिट पाए जाने वाले ड्राइवर को बस ड्राइविंग ड्यूटी से हटाने के लिए कहा जाएगा।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी