गाड्स किग्डम सीजन 2 में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

कोरोना के बढ़ते प्रभाव के दौर में भगवान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ख्वाइश इवेंट्स के द्वारा गाड्स किग्डम सीजन 2 नामक प्रतियोगिता का आयोजन डिजिटल माध्यम से करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 03:00 AM (IST)
गाड्स किग्डम सीजन 2 में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
गाड्स किग्डम सीजन 2 में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

संवाद सहयोगी, जालंधर : कोरोना के बढ़ते प्रभाव के दौर में भगवान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ख्वाइश इवेंट्स के द्वारा गाड्स किग्डम सीजन 2 नामक प्रतियोगिता का आयोजन डिजिटल माध्यम से करवाया गया। इसमें अमृतसर, जालंधर, शाहकोट, कपूरथला और लुधियाना सहित अन्य शहरों के बच्चों ने भाग लेकर अपनी कला का जौहर दिखाया। कांटेक्ट में विजेता रहे सभी बच्चों को आनलाइन सर्टिफिकेट और चुने हुए बच्चों को इनाम के रूप में गुटका साहिब दिया गया।

एमडी रिपी कक्कड़ ने बताया कि यह कार्यक्रम बैसाखी स्पेशल और संक्रमण के माहौल में लोगों को भगवान के प्रति जागरूक करने के मकसद से करवाया गया। इसमें बच्चों ने अपने घर में बने मंदिर और गुरुद्वारे में शब्द, कीर्तन और पाठ करते हुए की वीडियो बनाकर शेयर की।

chat bot
आपका साथी