GNDU का फैसला, बिना परीक्षा दिए विद्यार्थी पिछले सेमेस्टर की एवरेज से होंगे पास

जिन विद्यार्थियों को लगता है कि उनके अंक कम आए हैं उन्हें कोरोना संकट के बाद परीक्षा देने का विकल्प भी यूनिवर्सिटी ने दिया है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 05:08 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 05:08 PM (IST)
GNDU का फैसला, बिना परीक्षा दिए विद्यार्थी पिछले सेमेस्टर की एवरेज से होंगे पास
GNDU का फैसला, बिना परीक्षा दिए विद्यार्थी पिछले सेमेस्टर की एवरेज से होंगे पास

जालंधर, जेएनएन। कोरोना संकट के कारण फंसी ग्रेजुएशन की परीक्षाओं को लेकर जीएनडीयू ने स्थिति स्पष्ट कर दी। है। रविवार को जारी किए आदेशों में जीएनडीयू ने एग्जिट क्लासों का नतीजा पिछले सेमेस्टर की एवरेज के अनुसार निकालने की घोषणा कर दी है। यानी अब विद्यार्थी बिना परीक्षा दिए ही पास हो गए हैं। पिछले प्रदर्शन के औसत के अनुसार वह अगली कक्षा में प्रमोट कर दिए गए हैं।

जीएनडीयू ने इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को परीक्षा का एक ऑप्शन भी दिया है। जिन विद्यार्थियों को लगता है कि उनके अंक कम आए हैं, वे इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके परीक्षाएं दे सकेंगे। उनकी परीक्षाएं कोरोना महामारी को लेकर स्थिति सामान्य के बाद तय की जाएंगी।

न मेरिट लिस्ट बनेगी और न ही यूनिवर्सिटी मेडल की घोषणा होगी

यूनिवर्सिटी की तरफ से इस बार डिटेल मार्क्स सर्टिफिकेट इशू ना करने संबंधी भी कहा गया है। यूनिवर्सिटी के अनुसार इस बार का रिजल्ट ग्रेड प्वाइंट के अनुसार ही तैयार किया जाएगा। इसमें किसी प्रकार की मेरिट लिस्ट भी नहीं बनाई जाएगी और ना ही यूनिवर्सिटी मेडल की घोषणा होगी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी