तीस लाख रुपये कहां खर्च किए, इसकी जांच हो : किशन लाल

इलाकों में गंदा पानी भरने के मामले में डिप्टी कमिश्नर वरिदर कुमार शर्मा को शिकायत दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 02:03 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 06:11 AM (IST)
तीस लाख रुपये कहां खर्च किए, इसकी जांच हो : किशन लाल
तीस लाख रुपये कहां खर्च किए, इसकी जांच हो : किशन लाल

जागरण संवाददाता, जालंधर : अखंड भारत अभियान के प्रमुख एवं भाजपा नेता किशन लाल शर्मा ने सूर्या एन्क्लेव में की सीवरेज लाइन में गड़बड़ी से कई इलाकों में गंदा पानी भरने के मामले में डिप्टी कमिश्नर वरिदर कुमार शर्मा को शिकायत दी है। सूर्या एन्क्लेव की सीवरेज लाइन पिछले साल धंस गई थी और तब भी कई इलाकों में सीवर का गंदा पानी खड़ा हो गया था। इस बार फिर ऐसी ही स्थिति पैदा हो गई है। इससे गांधी नगर, उपकार नगर, गुरु गोबिद सिंह एवेन्यू में गंदा पानी सड़कों पर आ गया है। उन्होंने कहा कि सड़कों, गलियों और घरों के बाहर गंदा पानी खड़ा होने से लोग बीमार हो रहे हैं और कोरोना महामारी के दौर में इससे मुसीबत और बढ़ जाएगी। किशन लाल शर्मा ने कहा कि पिछले साल भी ऐसे हालात पैदा हाने पर बरसात में किशनपुरा से सटी कई कॉलोनियों गंदे पानी में डूब गई थी। निगम ने सीवरेज लाइन के हिस्से को ठीक किया था लेकिन अब बरसात से पहले ही समस्या खड़ी हो गई है। लोगों में एक बार फिर डर फैल गया है कि बरसात के दिनों में उनकी गलियों में दो-तीन फुट तक पानी खड़ा हो सकता है। उन्होंने कहा कि निगम ने पिछले साल इस लाइन को ठीक करने पर 30 लाख रुपए खर्च किए थे। अब यह भी जांच का विषय है कि यह 30 लाख रुपए किस काम पर खर्ख किए गए क्योंकि अब वहीं समस्या फिर सामने आ गई है। उन्होने कहा कि 30 लाख रुपए खर्च किए जाने की जांच होनी चाहिए। उन्होंने यह भी मांग की कि समय रहते इस समस्या को खत्म किया जाए ताकि बरसात में लोग परेशान न हों। डीाी ने आश्वासन दिया है कि वह इस सबंध में निगम अफसरों से बामत करके समस्या का हल करवाएंगे। किशन लाल शर्मा ने कहा कि मेयर और नगर निगम कमिश्नर भी मौके का मुआयना करके आवश्यक निर्देश दें।

chat bot
आपका साथी