घर बैठे 100 से 150 रुपये अतिरिक्त देकर लगवाएं नंबर प्लेट

नंबर प्लेट लगाने के लिए आपको फिटमेंट सेंटर जाने की जरूरत नहीं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 01:16 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 01:16 AM (IST)
घर बैठे 100 से 150 रुपये अतिरिक्त देकर लगवाएं नंबर प्लेट
घर बैठे 100 से 150 रुपये अतिरिक्त देकर लगवाएं नंबर प्लेट

मनीष शर्मा, जालंधर

अब मोटरसाइकिल या कार पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए आपको प्रतापपुरा स्थित फिटमेंट सेंटर जाने की जरूरत नहीं होगी। नंबर प्लेट की फीस के साथ अतिरिक्त पैसा देकर आप घर बैठे ही इसे फिट करवा सकते हैं। इसके लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगा रही कंपनी एग्रोस इंपेक्स ने होम डिलीवरी सुविधा शुरू की है।

इसमें मोटरसाइकिल-स्कूटी जैसे दोपहिया वाहन की नंबर प्लेट फिटिग के लिए 100 रुपये और कार की प्लेट घर पर लगवाने के लिए 150 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। यह पैसा आपको ऑनलाइन ही फीस के साथ जमा कराना होगा। नंबर प्लेट तैयार करने के लिए चार दिन का समय है। इसके बाद कंपनी के कर्मचारी आपसे फोन पर बात करके दिन, समय व जगह फाइनल करेंगे और फिर वहां आकर नंबर प्लेट लगा जाएंगे। कंपनी के पंजाब इंचार्ज अर्जुन सिंह ने ने कहा कि जालंधर के लिए छह टीमें बनाकर सुविधा शुरू कर दी गई है। जो रोजाना इलाका विशेष का रूट बनाकर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट फिक्स करेंगे। घर पर नंबर प्लेट फिट कराने के लिए वाहन मालिक की सुविधा के हिसाब से ही टीम काम करेगी। नई सुविधा की वजह से अभी बुकिग कम आ रही है लेकिन आने वाले दिनों में इसके बढ़ने की उम्मीद है। होम डिलीवरी के दो तरीके

- वेबसाइट - हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए राज्य ट्रांसपोर्ट विभाग की वेबसाइट www.श्चह्वठ्ठद्भड्डढ्डद्धह्यह्मश्च.द्बठ्ठ पर बुकिग कर सकते हैं। इसमें पुरानी गाड़ियों के लिए आवेदन करते वक्त अपना पूरा ब्यौरा देना होगा। जिसमें आरसी की कॉपी भी अपलोड करनी होगी। इसमें वाहन के हिसाब से फीस तय होगी। इसी में अंत में दो विकल्प आएंगे कि आपको नंबर प्लेट आरटीए या एसडीएम के एरिया के फिटमेंट सेंटर में लगवानी है या फिर होम डिलीवरी। इसमें आप होम डिलीवरी का विकल्प ले सकते हैं। - मोबाइल एप- हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बुकिग के लिए अब ॥स्क्त्रक्क क्कह्वठ्ठद्भड्डढ्ड के नाम से मोबाइल एप भी बन चुका है। जिसे गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें भी अपनी गाड़ी के बारे में पूरा ब्यौरा व आरसी की कॉपी सबमिट करने के बाद होम डिलीवरी का विकल्प ले सकते हैं। शहर में जल्द नया फिटिग सेंटर

जो लोग सीधे फिटमेंट सेंटर में ही अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट बदलवाना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। शहर में जल्द ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का फिटमेंट सेंटर खोला जा रहा है। अभी सेंटर शहर से करीब छह किलोमीटर दूर प्रतापपुरा में है, जिससे लोगों को वहां जाने में परेशानी होती है। शहर के साथ नकोदर व फिल्लौर में भी अगले हफ्ते फिटमेंट सेंटर खोलने की तैयारी है। कंपनी के पंजाब इंचार्ज अर्जुन ने कहा कि हमारी तरफ से मशीनें व स्टाफ की पूरी तैयारी है। जैसे ही प्रशासन हमें जगह देगा, हम तुरंत काम शुरू कर देंगे।

chat bot
आपका साथी