एलपीयू के गौरव सिगल को मिला राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार

राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के विद्यार्थी गौरव को सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 07:15 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 07:15 AM (IST)
एलपीयू के गौरव सिगल को मिला राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार
एलपीयू के गौरव सिगल को मिला राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार

जागरण संवाददाता, जालंधर: राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद ने ऑनलाइन राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2018-19 के तहत लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के विद्यार्थी गौरव को सम्मानित किया। सम्मान समारोह का आयोजन 24 सितंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन से ऑनलाइन किया गया था। इसमें बीटेक चौथे वर्ष के छात्र गौरव सिगल प्राइवेट यूनिवर्सिटी से एक मात्र छात्र है और देश भर से चुने गए 32 स्वयंसेवकों में से एक हैं। देश भर के 298 यूनिवर्सिटियों, 42 स्कूल कॉन्क्लेव और व्यावसायिक संस्थानों के 40 लाख एनएसएस स्वयंसेवी विद्यार्थियों से यह चयन किया गया है। इस अवार्ड के लिए गौरव को विज्ञान भवन में आमंत्रित किया गया था। गौरव की तरफ से निश्शुल्क शिक्षा, नशामुक्ति जागरूकता, सामाजिक बुराइयों और कुरीतियों के खिलाफ अभियान चलाने के ही यह सम्मान दिया गया। गौरव को प्रशस्ति पत्र, पदक और एक लाख रुपये के नकद पुस्कार से सम्मानित किया गया। एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) को महात्मा गांधी की 100वीं जयंती पर 1969 में शुरू किया गया था। मौजूदा समय में 40 लाख से भी अधिक विद्यार्थी इस योजना से जुड़े हुए हैं। यह विद्यार्थी कोरोना कॉल में भी अपना योगदान देकर जागरूकता का संदेश फैला रहे हैं। एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल ने कहा कि यह बेहद गर्व और खुशी की बात है कि देशभर के लाखों स्वयंसेवकों में से एलपीयू के छात्र की समाजसेवी गतिविधियां अच्छी तरह उभरकर सामने आईं। इस तरह का सम्मान मिलने से विद्यार्थियों में जोश बढ़ेगा, ताकि वे देश व समाज के लिए अपनी बहुमूल्य सेवाएं दे सकें। उन्होंने गौरव को इस उपलब्धि के लिण् बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी