परिवहन मंत्री का आश्वासन, बस स्टैंड बंद करने का फैसला मुल्तवी

परिवहन मंत्री के आश्वासन के बाद 26 अप्रैल को पंजाब के सभी बस अड्डे बंद करने एवं सरकार के पुतले फूंकने का कार्यक्रम पंजाब रोडवेज बस कान्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन एवं पीआरटीसी के कचे मुलाजिमों की तरफ से 27 अप्रैल तक मुल्तवी कर दिया गया है। शुक्रवार को पनबस एवं पीआरटीसी के 27 डिपो के समक्ष गेट रैलियां की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 09:39 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 09:39 PM (IST)
परिवहन मंत्री का आश्वासन, बस स्टैंड बंद करने का फैसला मुल्तवी
परिवहन मंत्री का आश्वासन, बस स्टैंड बंद करने का फैसला मुल्तवी

जागरण संवाददाता, जालंधर : परिवहन मंत्री के आश्वासन के बाद 26 अप्रैल को पंजाब के सभी बस अड्डे बंद करने एवं सरकार के पुतले फूंकने का कार्यक्रम पंजाब रोडवेज बस कान्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन एवं पीआरटीसी के कच्चे मुलाजिमों की तरफ से 27 अप्रैल तक मुल्तवी कर दिया गया है। शुक्रवार को पनबस एवं पीआरटीसी के 27 डिपो के समक्ष गेट रैलियां की गई।

पंजाब रोडवेज जालंधर- दो डिपो के समक्ष हुई गेट रैली के दौरान महासचिव दलजीत सिंह ने जानकारी दी कि 22 अप्रैल को पंजाब चंडीगढ़ में परिवहन मंत्री, सचिव ट्रांसपोर्ट, डायरेक्टर ट्रांसपोर्ट, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर पंजाब, एमडी पीआरटीसी के साथ पनबस के संरक्षक कमल कुमार, अध्यक्ष रेशम सिंह गिल, कोषाध्यक्ष बलजिदर सिंह के साथ हुई बैठक के दौरान कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने की मांग पर यह साफ किया गया कि इससे सरकार के ऊपर कोई वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा। परिवहन मंत्री ने यूनियन की मांगों के हल के लिए वित्त मंत्री एवं कैबिनेट सब कमेटी से समय लेने के लिए कहा है और मांगों को जल्द पूरा करने का भरोसा भी दिया है। पीआरटीसी के एमडी की तरफ से 27 अप्रैल को 11 बजे पटियाला में बैठक करने का आश्वासन भी दिया गया है। इसी वजह से 26 अप्रैल के कार्यक्रम को 27 अप्रैल तक मुल्तवी कर दिया गया है। बावजूद इसके अगर मुलाजिमों की मांगों को नहीं माना गया तो संघर्ष कड़ा कर दिया जाएगा। इस मौके पर पनबस डिपो जालंधर 1 के महासचिव चनण सिंह, निर्मल सिंह, इंद्रजीत सिंह, जगदीश सिंह, जालंधर 2 की तरफ से वरिष्ठ उपप्रधान रणजीत सिंह, कमलजीत सिंह, केवल सिंह एवं दोनों डिपो के मुलाजिम उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी