Gangs of Punjab: हुण तां 21 दे 31 करके मारांगे, नरकां दी तैयारी रखेयो...गैंगस्टर राणा कंधोलिया मर्डर के बाद फेसबुक वार शुरू

Gangstes of Punjab गैंगस्टर रणदीप सिंह उर्फ राणा कंधोवालिया हत्याकांड के बाद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया और विक्की गौंडर के गुर्गे अली शाह में इंटनेट मीडिया पर जंग शुरू हो गई है। दोनों गैंग एक-दूसरे को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 09:16 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 11:18 AM (IST)
Gangs of Punjab: हुण तां 21 दे 31 करके मारांगे, नरकां दी तैयारी रखेयो...गैंगस्टर राणा कंधोलिया मर्डर के बाद फेसबुक वार शुरू
पंजाब के गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया और विक्की गौंडर के गुर्गे के बीच इंटरनेट मीडिया पर युद्ध छिड़ गया है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। गुरुनगरी को दहलाने वले कुख्यात गैंगस्टर रणदीप सिंह उर्फ राणा कंधोवालिया हत्याकांड के बाद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया और विक्की गौंडर के गुर्गे अली शाह में इंटjनेट मीडिया पर जंग शुरू हो गई है। दोनों गैंग एक-दूसरे को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। जग्गू ने पोस्ट कर कहा है कि राणा कंधोवालिया की हत्या की जिम्मेदारी वह और उसका भाई गोल्डी बराड़ लेते हैं। उसने यह भी दावा किया कि यह हत्या मंदीप तूफान से करवाई गई है।

राणा पिछले कुछ सालों से विक्की गौंडर (पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है) और दविंदर बंबीहा का सहयोग कर रहा था। उसने जग्गू गैंग के लमा पट्टी की हत्या में सहयोग किया था। वह सभी को चेतावनी दे चुका है कि एंटी चलने वालों को सबक सिखाएगा। उसके टारगेट पर कई लोग हैं। वह पहले भी कह चुका है और आज भी कह रहा है। गौंडर गैंग के गुर्गों ने इंटरनेट मीडिया पर लिखा- सारेयां नूं पता है कि आपने वीर राणे ते फायरिंग कीती गई सी। हुण राणा वीर साडे विच्च नहीं रेहा। अरदास करो वाहेगुरु आपने वीर दी आत्मा नूं शांति देवे। पोस्ट पर लिखा है कि याद रखेयो हुण तां 21 दे 31 करके मारांगे। नरकां दी तैयारी रखेयो।

एक गोली राणा के सिर से आरपार 

गैंगस्टर रणदीप सिंह राणा का बुधवार की दोपहर पोस्टमार्टम करवाया गया। उसके शरीर में पांच गोलियां लगीं। आरोपितों की पहली गोली राणा के सिर को आरपार कर गई। एक गोली उसका लीवर चीरते हुए आरपार हो गई। तीसरी गोली उसकी छाती और दो गोलियां उसकी टांगों में जा लगी।  

सुबह 3 बजे तक चली सर्जरी, छह बजे मौत 

केडी अस्पताल के न्यूरो सर्जन दुष्यंत थम्मन ने बताया कि राणा की हालात काफी नाजुक थी। सुबह तीन बजे तक उसका आपरेशन किया जा रहा था लेकिन लगातार बह रहे खून के कारण उसकी हालत बिगड़ने लगी। इस कारण राणा की बुधवार सुबह छह बजे के करीब मौत हो गई।

शहर में ही छिपे हो सकते हैं हत्यारे, अलर्ट

एसीपी सरबजीत सिंह बाजवा ने बताया कि तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया, उसके गुर्गे जगरोशन सिंह हुंदल, मनप्रीत सिंह उर्फ मनी रइया और दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद ही महानगर में अलर्ट घोषित कर दिया गया था। हत्यारों के शहर में छिपे होने की आशंका है।

मंगलवार रात ताबड़तोड़ गोलीबारी से दहल गया था अमृतसर

मंगलवार देर शाम मजीठा रोड स्थित केडी अस्पताल में घुसकर कार सवार हमलावरों ने गैंगस्टर रणदीप सिंह उर्फ राणा कंधोवालिया पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थी। उसे पांच गोलियां लगी थी। ज्यादा खून बहने से कंधोवालिया ने बुधवार सुबह छह बजे अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उधर, राणा के साथी तेजबीर सिंह और केडी अस्पताल के सुरक्षाकर्मी अरुण कुमार की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी