हरीश महेंद्रू, श्याम लाल, दर्शन सिंह ने जीता सर्वगुण पापा का खिताब

दोआबा कालेज की स्टूडेंट वेलफेयर कमेटी तेजस्वी दोआब ने फादर्स-डे के उपलक्ष्य में लव यू पापा आनलाइन इवेंट का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:25 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:25 PM (IST)
हरीश महेंद्रू, श्याम लाल, दर्शन सिंह ने जीता सर्वगुण पापा का खिताब
हरीश महेंद्रू, श्याम लाल, दर्शन सिंह ने जीता सर्वगुण पापा का खिताब

जासं, जालंधर : दोआबा कालेज की स्टूडेंट वेलफेयर कमेटी तेजस्वी दोआब ने फादर्स-डे के उपलक्ष्य में लव यू पापा आनलाइन इवेंट का आयोजन किया। विद्यार्थियों और उनके पिताओं के लिए फन गेम्स स्टेपिग जनरेशन, छुपे रूस्तम पापा व सर्वगुण पापा का भी आयोजन किया गया। इसमें पिता-प्रवीण रावल ने स्टेपिग जनरेशन श्रेणी में प्रथम, पिता वरिदर सिंह ने छुपे रुस्तम श्रेणी में प्रथम स्थान, सर्वगुण पापा श्रेणी में हरीश महेंद्रू, श्याम लाल व दर्शन सिंह ने यह खिताब हासिल किया। पोस्टर मेकिग कंपीटिशन में छात्रा कल्पना भाटिया ने पहला, गगनदीप सिंह ने दूसरा, अलीशा व खुशबू ने तीसरा, अनीशा कंचन व रोहित ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। इवेंट में 105 विद्यार्थियों और उनके पिता ने भाग लिया। प्रिसिपल डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि हर पिता अपने बच्चों के लिए रोल माडल व सुपर हीरो होता है क्योंकि वह समय समय पर अपने बच्चों में आत्मिक बल व आत्मविश्वास का संचार करता है, मुश्किल समय में पूर्ण साथ देता है जिससे वह बुलंदियों को छूता है। स्टूडेंट वेलफेयर कमेटी की कन्वीनर्स प्रो. सोनिया कालड़ा, प्रो. सुरजीत कौर ने कहा कि पिता अपने बच्चों को अपनी शख्सियत के गुण व जुझारूपन सिखाकर उनकी शख्सियत को निखारते हैं। छात्रा ज्योतिका और मुस्कान ने अपने नृत्य द्वारा इस इवेंट की शुरुआत की। छात्रा आरती ने हैंडमेंड कार्ड द्वारा अपने पिता के प्रति अपने लगाव को दर्शाया। छात्र असीम ने लिखे खत द्वारा अपने पिता के प्रति अपने भाव प्रकट किए।

chat bot
आपका साथी