कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब

कोरोना महामारी के बीच जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब ने भी पहल की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:09 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:09 PM (IST)
कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब
कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब

जागरण संवाददाता, जालंधर : कोरोना महामारी के बीच जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब ने भी पहल की है। संस्था की तरफ से आक्सीजन कंसंट्रेटर गरीब व जरूरतमंद लोगों को फ्री में दिए जाएंगे। इस संबंध में किशनपुरा स्थित आर्य समाज मंदिर में आयोजित समारोह के दौरान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुदर्शन शर्मा ने आक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा धर्म का मूल मंत्र है। कोरोना महामारी से समूचे विश्व को मुक्ति दिलाने की कामना के साथ पंजाबभर में आर्य समाज के सदस्यों ने वातावरण की शुद्धि को लेकर एक साथ हवन किया था। स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने छठे नियम में कहा था कि संसार का उपकार करना इस समाज का मुख्य उद्देश्य है। जिस पर चलते हुए आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब द्वारा देश विदेश में सेवा के कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर पंजाब के रजिस्ट्रार एडवोकेट अशोक परुथी व सभा के मंत्री सुदेश कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी