बेघरों को 5-5 मरले के प्लाट देने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए

पंजाब सरकार की तरफ से बेघरों को 5-5 मरले के प्लाट देकर दीपावली का तोहफा दिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:53 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:53 PM (IST)
बेघरों को 5-5 मरले के प्लाट देने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए
बेघरों को 5-5 मरले के प्लाट देने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए

जागरण संवाददाता, जालंधर : पंजाब सरकार की तरफ से बेघरों को 5-5 मरले के प्लाट देकर दीपावली का तोहफा दिया जा रहा है। जालंधर जिला प्रशासन ने इस दिशा में तेजी लाने के निर्देश दिए है ताकि जल्द से जल्द लोगों को घर मिल सकें। डीसी घनश्याम थोरी ने इसको लेकर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) जसप्रीत सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। उसमें कहा कि प्रक्रिया में और तेजी लाई जाए, जिससे योग्य लाभार्थी इस सुविधा का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि अब तक 13306 लाभार्थियों की पहचान की जा चुकी है। उन्होंने एसडीएम को आदेश दिए कि 5-5 मरले की इस योजना को उचित ढंग से लागू करने के लिए प्रयास किए जाएं। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) हिमांशु जैन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) अमरजीत बैंस, एसडीएम जालंधर-1 हरप्रीत सिंह अटवाल, एसडीएम जालंधर -2 बलबीर राज सिंह, एसडीएम शाहकोट लाल विश्वास, एसडीएम नकोदर पूनम सिंह, सहायक कमिश्नर (अंडर ट्रेनिग) ओजस्वी अलंकार, सहायक कमिश्नर (जनरल) हरदीप सिंह मौजूद रहे। इन इलाकों में इतनों को मिलेगा घर

ब्लाक जालंधर पूर्वी के 2210, जालंधर पश्चिमी के 195, आदमपुर 1174, भोगपुर 1447, नकोदर 714, फिल्लौर 1156, शाहकोट 1017, नूरमहल 2304, रुड़का कलां 774, लोहियां खास 1980 और ब्लाक महितपुर के 335 लाभार्थियों की पहचान की गई है।

chat bot
आपका साथी