चननप्रीत मेमोरियल चेरिटेबल अस्पताल में फ्री मेडिकल कैंप 19 को

काका चननप्रीत को समर्पित मेगा मेडिकल कैंप 19 सितंबर को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा बस्ती गुंजा स्थित चननप्रीत मेमोरियल चेरिटेबल अस्पताल में लगेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 05:45 PM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 05:45 PM (IST)
चननप्रीत मेमोरियल चेरिटेबल अस्पताल में फ्री मेडिकल कैंप 19 को
चननप्रीत मेमोरियल चेरिटेबल अस्पताल में फ्री मेडिकल कैंप 19 को

जागरण संवाददाता, जालंधर : काका चननप्रीत को समर्पित मेगा मेडिकल कैंप 19 सितंबर को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा बस्ती गुंजा स्थित चननप्रीत मेमोरियल चेरिटेबल अस्पताल में लगेगा। कैंप में विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच करने के साथ-साथ टेस्ट व दवाइयां भी दी जाएंगी। इस संबंध में रविवार को अस्पताल के अध्यक्ष व पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया ने बैठक की। उन्होंने कहा कि कैंप में भारत विकास परिषद दक्षिण, नौजवान सुधार सभा, ह्यूमन केयर सोसायटी, श्री गुरु रविदास मंदिर कमेटी, आखिरी उम्मीद संस्था तथा ग्रीन लाइफ वेलफेयर सोसायटी सहयोग कर रही है। बैठक में सेवानिवृत्त पीसीएस अशोक चड्ढा, सतनाम अरोड़ा, सतीश कुमार, केएल अरोड़ा, अशोक सहगल, चमन लाल शर्मा, अशोक ग्रेवाल, जितेंद्र पाल सिंह, जसबीर सिंह, गुरमीत सिंह, गुरजीत सिंह, प्रदीप कुमार, सोनू कंडा, सुरेश कुमार, रोहित वर्मा, जय इंद्र सिंह, बलविदर सिंह ग्रीनलैंड, कश्मीर सिंह, हरचरण सिंह भाटिया, अमरजीत सिंह भाटिया, गुरबख्श सिंह, महेंद्र पाल निकका, सुभाष अरोड़ा, अमृतपाल सिंह भाटिया, जोगिदर सिंह गांधी, रविद्र भंडारी, दर्शन लाल, नरेंद्र सिंह चीमा, जितेंद्र बंसल, इंद्रबीर सिंह, जितेंद्र पाल सिंह कपूर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी