मानव सहयोग सोसायटी कोरोना मरीजों व उनके परिवार को देगी मुफ्त भोजन

कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए कई संगठन आगे आ रहे हैं। इसी के मद्देनजर मानव सहयोग सोसायटी ने भी कोरोना संक्रमित मरीजों व उनके पारिवारिक सदस्यों को निशुल्क भोजन देने का बीड़ा उठाया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:42 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:42 AM (IST)
मानव सहयोग सोसायटी कोरोना मरीजों व उनके परिवार को देगी मुफ्त भोजन
मानव सहयोग सोसायटी कोरोना मरीजों व उनके परिवार को देगी मुफ्त भोजन

जागरण संवाददाता, जालंधर : कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए कई संगठन आगे आ रहे हैं। इसी के मद्देनजर मानव सहयोग सोसायटी ने भी कोरोना संक्रमित मरीजों व उनके पारिवारिक सदस्यों को निशुल्क भोजन देने का बीड़ा उठाया है। मरीजों को उनके घर में ताजा व पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। लाडोवाली रोड, कृष्ण नगर, मोहल्ला गोबिदगढ़, मंडी फैंटन गंज, कोट किशन चंद, सेंट्रल टाउन व इनके साथ लगते क्षेत्र के मरीज भोजन के लिए फोन कर सकते है। यह जानकारी सोसायटी के महासचिव विनेश जैन ने दी है। उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीज लंच का आर्डर सुबह दस बजे व डिनर का आर्डर दो बजे से पहले दें। होम डिलीवरी सोसायटी बी-नौ-788, कृष्ण नगर, लाडोवाली रोड से की जाएगी। आर्डर के लिए कोरोना संक्रमित मरीज अपनी पाजिटिव रिपोर्ट, नाम व पता व भोजन की आवश्यकता वाट्सएप पर भेजें। इन नंबरों पर करें संपर्क

87279-00905

88720-30203

94638-70025

98037-30372

chat bot
आपका साथी