लायंस क्लब ने भाटिया परिवार के सहयोग से लगाया आंखों का मुफ्त जांच कैंप

गांव कोट बादल खां के श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा साहिब में लायंस क्लब नूरमहल सिटी ने लायन डीसी भाटिया व उनके परिवार के विशेष सहयोग से आंखों के मरीजों के लिए फ्री चेकअप कैंप लगाया। इस दौरान मरीजों को मुफ्त दवा भी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 09:19 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 09:19 PM (IST)
लायंस क्लब ने भाटिया परिवार के सहयोग से लगाया आंखों का मुफ्त जांच कैंप
लायंस क्लब ने भाटिया परिवार के सहयोग से लगाया आंखों का मुफ्त जांच कैंप

संवाद सूत्र, नूरमहल : गांव कोट बादल खां के श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा साहिब में लायंस क्लब नूरमहल सिटी ने लायन डीसी भाटिया व उनके परिवार के विशेष सहयोग से आंखों के मरीजों के लिए फ्री चेकअप कैंप लगाया। इस दौरान मरीजों को मुफ्त दवा भी दी गई।

आंखों के आपरेशन के लिए चुने गए 40 मरीजों के आपरेशन लायंस आई अस्पताल आदमपुर में 13 नवंबर को किए जाएंगे। कैंप में मुख्य मेहमान के रूप में डिस्ट्रिक गवर्नर गुरदीप सिंह सेठी पहुंचे जबकि विशेष मेहमान के रूप में हलका इंचार्ज नकोदर कांग्रेस अमरजीत सिंह समरा, रिटा. डीजीपी पंजाब राजिदर सिंह, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (यूके) नछत्तर सिंह कलसी शामिल हुए। इस मौके पर संत 108 गद्दीनशीन प्रदीप दास कठार वाले, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान नूरमहल से स्वामी विष्णुदेवा संगत को आशीर्वाद देने पहुंचे। इस अवसर पर लायंस क्लब के रीजन चेयरपर्सन, नूरमहल सिटी प्रधान सुमन लता पाठक, सेक्रेटरी रीना शर्मा, पीआरओ राजीव मिश्र, लायन डीसी भाटिया, ओमप्रकाश शैक्षणिक आर्य संस्थाएं नूरमहल, लायन दीपक, लायन डा. नवीन शर्मा, चरन सिंह राजोवाल, गुरदीप सिंह थम्मनवाल, जंग बहादर कोहली, परमिदर संघेड़ा, दीपक कुमार दीपू, दविदर संधू, बलविदर बालू, जसवीर सहजल, दिनेश संधू नंबरदार, नरिदर भंडाल, सुभाष सौंधी, एडवोकेट गौरव शर्मा, भूपिदर सिंह खालसा, सतीश कुमार पटवारी, तीर्थ राम, प्रेम बत्तरा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी