पंजाब में पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के नाम पर ठगी, SGPC में नौकरी दिलाने का झांसा दे लाखों ठगे

एसजीपीसी में पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के नाम पर नौकरी दिलाने का झांसा देने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने काबू किया है। उससे ठगी के आठ लाख रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 02:50 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 02:50 PM (IST)
पंजाब में पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के नाम पर ठगी, SGPC में नौकरी दिलाने का झांसा दे लाखों ठगे
आरोपित को पकड़कर ले जाती पुलिस। जागरण

जेएनएन, अमृतसर। वरिष्ठ अकाली नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के नाम पर नौकरियां दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का सुल्तानविंड थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया हैl पुलिस ने छापामारी करते हुए गिरोह के सदस्य तरनतारन निवासी नवदीप सिंह उर्फ गिल को गिरफ्तार कर लिया हैl आरोपित से ठगी के 3.15 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं। एसीपी मंगल सिंह ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही हैl उन्होंने दावा किया है कि गिरोह के अन्य सदस्यों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगाl

दर्शन एवेन्यू पुलिस चौकी में मौजूद पीड़ित अमरजीत सिंह ने बताया कि कुछ साल पहले उनकी मुलाकात तरनतारन के नवदीप सिंह उर्फ गिल के साथ हुई थी l आरोपित ने उन्हें बताया था कि उसकी अकाली दल के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के साथ सीधी बातचीत हैl उसने यह भी बताया कि वह अकाली दल अमृतसर के हल्का दक्षिणी के इंचार्ज दलबीर सिंह गिल का रिश्ते में भतीजा लगता हैl

यही नहीं वह एसजीपीसी अध्यक्ष बीबी जागीर कौर के भी काफी करीब हैl आरोपित ने उन्हें बताया कि उक्त नेताओं के कारण वह कई लोगों को एसजीपीसी में नौकरी लगवा चुका हैl अमरजीत सिंह ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार अमरिंदर सिंह, गुरसेवक सिंह, जितेंद्र सिंह और इंद्रजीत सिंह को एसीपीसी में नौकरी लगवाना चाहते थेl

नवदीप सिंह ने सभी चार युवकों को नौकरी दिलवाने के नाम पर आठ लाख रुपये ले लिए थे, लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद वह नौकरी नहीं दिलवा पा रहा थाl इसके बाद उन्होंने अकाली नेता तलबीर सिंह गिल को घटना की जानकारी दीl इसके बाद सारा मामला साफ हो गयाl आला अधिकारियों को ठगी की जानकारी दी गई और पुलिस ने छापामारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लियाl 

chat bot
आपका साथी