एक थाली के साथ दो फ्री का लालच देकर हवेली के नाम पर ऑनलाइन ठगी

सावधान! जीटी रोड पर फगवाड़ा के नजदीक स्थित मशहूर हवेली के नाम पर साइबर ठग फर्जीवाड़ा कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 01:38 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:11 AM (IST)
एक थाली के साथ दो फ्री का लालच देकर हवेली के नाम पर ऑनलाइन ठगी
एक थाली के साथ दो फ्री का लालच देकर हवेली के नाम पर ऑनलाइन ठगी

मनीष शर्मा, जालंधर

सावधान! जीटी रोड पर फगवाड़ा के नजदीक स्थित मशहूर हवेली के नाम पर साइबर ठग फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। इसके लिए एक थाली खाना मंगाने पर दो फ्री का ऑफर दिया गया है। साइबर ठगों ने फेसबुक पर हवेली का फर्जी पेज बना कर अपना नंबर भी दिया है। यह भी लिखा गया है कि इस नंबर पर कॉल करने पर ही यह ऑफर मिलेगा। हालांकि यह सब मोबाइल हैक कर बैंक अकाउंट की जानकारी चुरा खाते से पैसे निकालकर ठगी करने का गोरखधंधा है।

यह पहला मौका नहीं है, जब कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच ऑनलाइन ठगों का यह गोरखधंधा शुरू हुआ है। क‌र्फ्यू के दौरान फेसबुक के जरिए ही शराब की होम डिलीवरी के नाम पर कई लोगों को ठगा गया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो अज्ञात ठगों पर केस भी दर्ज हुआ।

उधर, फेसबुक से हवेली के नाम पर ठगी का प्रबंधन को इसका पता चला तो उन्होंने खुद इस मामले की पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। - पढि़ए बातचीत .. 200 की थाली, दस रुपए बुकिग चार्ज

हवेली के नाम से बने इस फेसबुक पेज पर ऑनलाइन बुकिग के लिए मोबाइल नंबर 83898-50867 दिया गया है। सच्चाई जानने के लिए दैनिक जागरण ने इस नंबर पर बात की तो पढि़ए.. कैसे ऑनलाइन ठग सौदेबाजी कर अपने जाल में फंसाते हैं। सवाल : हेलो, आप कौन सी हवेली से बोल रहे हैं?

ठग : जीटी रोड पर फगवाड़ा जालंधर से।

सवाल : कितने की थाली पड़ेगी?

ठग : 200 की थाली है, उसके साथ दो फ्री हैं।

सवाल : थाली में क्या-क्या होगा?

ठग : सब्जी, रोटी, पूरी, पनीर, चिकन, मटन, दही . और भी बहुत कुछ।

सवाल : इतना सब 200 रुपये में और दो थाली फ्री भी, क्यों?

ठग : कोरोना से कामकाज बंद रहा, लोगों के पास पैसे नहीं, इसलिए मदद ही समझिए।

सवाल : पैसे कैसे दूंगा?

ठग: अभी आपको 10 रुपये बुकिग चार्ज देना है, बाकी पैसे थाली लाने वाले डिलीवरी ब्वाय को देने हैं।

सवाल : दस रुपये कैसे दूंगा?

ठग : ऑनलाइन, आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हो, मैं आपको लिक भेजता हूं।

सवाल : लिक के बाद क्या करना है?

ठग : उस पर क्लिक कर अपने कार्ड की डिटेल भरनी है, फिर एक ओटीपी आएगा, वो हमें बता देना, थाली बुक हो जाएगी।

----चूंकि ठग मोबाइल हैक कर सारी जानकारी चोरी कर बैंक खाते से पैसे निकालने के चक्कर में था, इसलिए हमने बात बदली और कुछ और सवाल पूछे

सवाल : मुझे यकीन नहीं आ रहा, हवेली इतना फ्री कैसे दे रही है?

ठग : कोरोना के चलते बिक्री थोड़ी कम है और लोगों के पास पैसा भी नहीं, इसलिए दे रहे।

सवाल : यह ठगी है, हवेली वालों को मैं जानता हूं, ऐसा ऑफर नहीं है।

ठग : ठीक है फिर, आपसे क्या बात करनी. और उसने फोन काट दिया।

-----------

हमारा कोई ऑफर नहीं : सीईओ, हवेली

हवेली के सीईओ डीके उमेश ने कहा कि उनकी तरफ से ऐसा कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है। यह लोगों से ठगी की कोशिश की जा रही है। इस बारे में हमने पुलिस को शिकायत कर दी है कि जो भी इसके पीछे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

-------

जागरण सलाह : सतर्क रहकर ठगी से बचें

- किसी को भी अपना ओटीपी, बैंक खाता, एटीएम कार्ड नंबर, सीवीवी कोड न बताएं।

- कोई लिक पर क्लिक करने को कहे तो उससे बचें।

- अगर कोई मोबाइल एप डाउनलोड करवाता है तो कतई न करें।

- किसी भी सूचना के लिए संबंधित संस्थान की अधिकृत वेबसाइट या फेसबुक पेज से ही संपर्क करें।

- किसी सूचना या नंबर के लिए बैंक व अन्य वित्तीय संस्थानों की ऑफिशियल वेबसाइट या एप का इस्तेमाल करें।

- गूगल में कस्टमर केयर नंबर सर्च न करें, संबंधित संस्थान की अधिकृत वेबसाइट से ही यह नंबर लें।

chat bot
आपका साथी