भेदी ने बुलाए थे लुटेरे, छह राउंडअप

मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ्तर में हुई लूट के मामले में पुलिस ने छह लोगों को राउंडअप किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 09:16 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 09:26 PM (IST)
भेदी ने बुलाए थे लुटेरे, छह राउंडअप
भेदी ने बुलाए थे लुटेरे, छह राउंडअप

संवाद सहयोगी, जालंधर

शनिवार को गढ़ा रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ्तर में हुई लूट के मामले में कमिश्नरेट पुलिस ने छह लोगों को राउंडअप किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह कार्रवाई की है। जांच में सामने आया है कि वारदात को किसी भेदी ने ही अंजाम दिया है और उसने ही लुटेरों को बुलाया था। पुलिस ने उस भेदी को भी राउंडअप कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस लूट से बाद अब तक 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाल चुकी है। इनमें लुटेरे वडाला चौक की तरफ से नकोदर की तरफ निकलते दिखाई दिए हैं। जालंधर पुलिस ने इस बारे में देहात पुलिस को सूचित किया था और देहात पुलिस ने अपने इलाकों में हाईटेक नाके लगवा दिए थे। वहीं कमिश्नरेट पुलिस ने एक टीम कपूरथला में भी भेजी है और वहां से भी किसी को राउंडअप किया गया है। हालांकि इस संबंध में पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लुटेरों को गिरफ्तार करने गई पुलिस की चार टीमें

पुलिस ने जिन लोगों को राउंडअप किया है, उनसे पुलिस को काफी सफलता मिली है। पुलिस की चार टीमें अलग-अलग जगह पर लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए भेजी गई हैं। बताया जा रहा है कि वारदात के बाद नकोदर की तरफ निकले लुटेरे अलग-अलग दिशा में फरार हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर सभी की लोकेशन निकलवाई है और जल्द ही उनको गिरफ्तार कर जालंधर लाया जा सकता है। ग्राहकों को पूरा क्लेम देगी मणप्पुरम फाइनांस लिमिटेड कंपनी

मणप्पुरम फाइनांस लिमिटेड कंपनी अपने ग्राहकों को पूरा क्लेम देगी। कंपनी की तरफ से जारी प्रेस नोट में कहा गया कि जो लूट हुई है, उसकी पूरी जानकारी ली गई है। पुलिस को शिकायत दी जा चुकी है और पुलिस अपना काम कर रही है। जिन ग्राहकों का सोना या कैश गया है, उनको कंपनी की तरफ से पूरा मुआवजा मिलेगा। यह भी कहा गया है कि पुलिस सोना या कैश बरामद कर पाती है या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लोगों को उनके नुकसान की भरपाई की जाएगी। यह है मामला

गत शनिवार को गढ़ा रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ्तर से दोपहर करीब तीन बजे छह लुटेरों ने चार किलो सात सौ ग्राम सोना और 2.35 लाख रुपये की नकदी लूट ली थी। लुटेरे 19 मिनट में वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए थे। हथियारों से लैस लुटेरे ग्राहक बनकर दफ्तर में आए और कर्मचारियों को बंधक बना लिया। इस दौरान विरोध करने पर एक कर्मचारी के सिर पर पिस्तौल का बट मार कर उसे घायल कर दिया था।

chat bot
आपका साथी