डेनमार्क भेजने के नाम पर कारपेंटर से चार लाख ठगे

एक ट्रैवल एजेंट ने कारपेंटर को विदेश भेजने के नाम पर चार लाख रुपये ठग लिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 08:39 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 08:39 PM (IST)
डेनमार्क भेजने के नाम पर कारपेंटर से चार लाख ठगे
डेनमार्क भेजने के नाम पर कारपेंटर से चार लाख ठगे

जागरण संवाददाता, जालंधर

सदर जमशेर चौकी इलाके में एक व्यक्ति की शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने ट्रैवल एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में खुसरोपुर निवासी देशराज ने बताया कि उसका बेटा कारपेंटर का काम करता है, जिसे वह विदेश भेजना चाहता है। इस दौरान उनकी मुलाकात ट्रैवल एजेंट समरावा निवासी कमलजीत से हुई। कमलजीत ने पीड़ित से कहा कि वह उनके बेटे को डेनमार्क भेज देगा। इसके बाद दोनों के बीच विदेश भेजने का सौदा चार लाख रुपये में तय हुआ। देशराज ने ट्रैवल एजेंट के खाते में एक लाख रुपये जमा करा दिए। इसके कुछ दिनों के बाद ट्रैवल एजेंट ने उसे एक पुरानी टिकट दिखाकर तीन लाख रुपये की मांग की। टिकट देखने के बाद देशराज ने तीन लाख रुपये रिश्तेदारों से ब्याज पर लेकर दे दिए। इसके बाद से ट्रैवल एजेंट ने उसका फोन उठाना ही बंद कर दिया। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके स्वजनों से पूछताछ भी की। उनका कहना था कि कमलजीत कई दिनों से घर पर नहीं आया।

chat bot
आपका साथी