सोढल मेले में चार लाख श्रद्धालुओं ने टेका माथा

सोढल में दो दिन में चार लाख श्रद्धालुओं ने माथा टेका।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:45 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:45 PM (IST)
सोढल मेले में चार लाख श्रद्धालुओं ने टेका माथा
सोढल मेले में चार लाख श्रद्धालुओं ने टेका माथा

जागरण संवाददाता, जालंधर

आनंत चौदस के अगले दिन यानि सोमवार को भी श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में दिन भर श्रद्धालुओं की आमद जारी रही। तड़के से लेकर देर रात तक करीब चार लाख श्रद्धालुओं ने बाबा सोढल के सामने माथा टेका। इस दौरान भक्तों ने दूध, मिठाइयां, फल, फूल व रोट का प्रसाद अर्पित किया। सोढल मंदिर ट्रस्ट व चड्ढा बिरादरी द्वारा दूसरे दिन श्रद्धालुओं को सेवाएं मुहैया करवाई गई।

रविवार को श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर के आसपास के करीब दो किलोमीटर के दायरे में फैला मेला सोमवार को सिमटकर आधा किलोमीटर के दायरे तक रह गया। दूर के इलाकों में लगे स्टाल व सजी दुकानें हटा दी गई हैं। मंदिर के आसपास के आधा किलोमीटर के दायरे में अभी भी बाजार सजा हुआ है। चड्ढा बिरादरी के प्रधान व पार्षद विपिन चड्ढा बब्बी बताते हैं कि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बिरादरी की तरफ से लंगर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को भी श्रद्धालुओं की आमद जारी रहेगी डायवर्ट किए रूट खोले गए

सोमवार को श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले में भक्तों की आमद कम होने के चलते डायवर्ट किए गए रूट खोल दिए गए हैं। इससे मंदिर को जाने वाले मार्गो में ट्रैफिक सामान्य हो चुकी है। एसीपी ट्रैफिक नरेश डोगरा बताते हैं कि किशनपुरा चौक, टांडा रोड, होशियारपुर रोड, राम नगर, पटेल चौक, वर्कशाप चौक सहित दूर के रूट दोपहर को खेल दिए गए हैं। हालांकि, मंदिर के आसपास के इलाकों में अभी चारपहिया व भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक बरकरार रखी गई है। दो दिन बाद होगी चढ़ावे की गिनती

श्रद्धालु मन्नतें पूरी होने पर दान की राशि चढ़ावे के रूप में अर्पित करते हैं। मेले में होने वाले चढ़ावे की गिनती इस बार दो दिनों के बाद शुरू होगी। ट्रस्ट के कैशियर सुरेश चड्ढा निजी कारणों के चलते मंदिर में नहीं आ रहे हैं। इस कारण यह फैसला लिया गया है।

chat bot
आपका साथी