पंचायत समितियों के लिए चार प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

जिला परिषद के लिए सही पाए गए 748 नामांकन पत्रों में से 243 नामांकन पत्र मंगलवार को वापस लिए जाने के बाद अब 505 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 04:25 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 04:25 PM (IST)
पंचायत समितियों के लिए चार प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित
पंचायत समितियों के लिए चार प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

जागरण संवाददाता, जालंधर : जिला परिषद के लिए सही पाए गए 748 नामांकन पत्रों में से 243 नामांकन पत्र मंगलवार को वापस लिए जाने के बाद अब 505 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। जिला परिषद के लिए अब 54 प्रत्याशी व पंचायत समिति के लिए 451 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं। नामांकन पत्रों की वापसी के बाद जालंधर वेस्ट में तीन प्रत्याशियों सहित कुल चार प्रत्याशी पंचायत समिति के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। इनमें से निर्विरोध चुने गए एक प्रत्याशी लोहियां खास का है।

जिला निर्वाचन अधिकारी के प्रवक्ता ने बताया कि जिला परिषद के लिए दाखिल किए गए 83 नामांकन पत्रों में से दो नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए थे, 27 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापस ले लिया है। अब कुल 54 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष बचे हैं। जबकि पंचायत समिति के लिए 672 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिनमें से 5 नामांकन पत्र रद कर दिए गए थे, 212 प्रत्याशी चुनाव मैदान से हट गए। अब पंचायत समिति के लिए 451 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि जालंधर ईस्ट में 58 में से 16, आदमपुर में 55 में से 20, भोगपुर में 54 में से 19, जालंधर वेस्ट में 66 में से 16, लोहियां खास में 45 में से 14, मेहतपुर में 55 में से 20, नूरमहल में 48 में से 17, फिल्लौर में 89 में से 16, शाहकोट में 50 में से 17, रुरका कलां में 70 में से 24, नकोदर में 77 में से 33 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापस ले लिए।

chat bot
आपका साथी