कच्ची रबड़ चोरी करने वाले चार गिरफ्तार

थाना रामामंडी की पुलिस में एक फैक्ट्री में पड़े कंटेनर से कच्ची रबड़ के थैले चोरी करने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 09:41 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 09:41 PM (IST)
कच्ची रबड़ चोरी करने वाले चार गिरफ्तार
कच्ची रबड़ चोरी करने वाले चार गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, जालंधर : थाना रामामंडी की पुलिस में एक फैक्ट्री में पड़े कंटेनर से कच्ची रबड़ के थैले चोरी करने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान जगतपुरा मोहल्ला निवासी विजय कुमार, किशनपुरा निवासी रमेश कुमार, अजीत नगर निवासी सुनील कुमार और न्यू पृथ्वी नगर निवासी परमजीत बावा के रूप में हुई है। आरोपितों से 248 थैले कच्ची रबड़ के और एक गाड़ी टाटा 407 बरामद की है। थाना प्रभारी सुलखन सिंह ने बताया कि बीते दिनों गुरु तेग बहादुर नगर एंक्लेव में रहने वाले मनदीप सिंह ने बताया कि उनकी फैक्ट्री में कच्ची रबड़ का कंटेनर आया था, जिसमें 450 थैली की रबड़ के रखे हुए थे। सुबह जब उनका वर्कर फैक्ट्री में आया तो देखा कि कंटेनर के ताले टूटे हुए थे और अंदर से 370 थैले गायब थे। थाना प्रभारी सुलखन सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया था। आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

chat bot
आपका साथी