श्री आनंदपुर साहिब से पूर्व विधायक संत अजीत सिंह की तबीयत बिगड़ी, मोहाली के निजी अस्पताल में दाखिल

पूर्व निजी सहायक मनजिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि संत अजीत सिंह का शुगर स्तर अचानक बढ़ गया था। इसके कारण उनके गुर्दों और दिल पर काफी ज्यादा असर हुआ है। इसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल के आइसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:52 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:52 PM (IST)
श्री आनंदपुर साहिब से पूर्व विधायक संत अजीत सिंह की तबीयत बिगड़ी, मोहाली के निजी अस्पताल में दाखिल
श्री आनंदपुर साहिब से पूर्व विधायक संत अजीत सिंह परिवार विछोड़ा की फाइल फोटो।

श्री आनंदपुर साहिब (रूपनगर), जेएनएन। श्री आनंदपुर साहिब से पूर्व विधायक संत अजीत सिंह परिवार विछोड़ा (82) की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। स्वास्थ्य संबंधी आई समस्याओं के बाद उन्हें मोहली के निजी मैक्स अस्पताल के आइसीयू वार्ड में दाखिल करवाया गया है। संत अजीत सिंह वर्ष 2007 से 2012 तक श्री आनंदपुर साहिब के विधायक रहे हैं। इसके अलावा वह शिरोमणि अकाली दल के सरपरस्त और पार्लियामेंट्री बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

संत अजीत सिंह परिवार विछोड़ा ने पिछले कुछ समय से सियासी और सामाजिक गतिविधियों को विराम दिया हुआ था। वह गुरुद्वारा दशमेश बूंगा लोदीपुर में रह रहे थे। इस संबंध में उनके पूर्व निजी सहायक मनजिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि उनका शुगर स्तर अचानक बढ़ गया। इसके कारण उनके गुर्दों और दिल पर काफी ज्यादा असर हुआ है। इसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल के आइसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें - पंजाब कांग्रेस में बड़ा घटनाक्रम, चर्चा- कैप्टन और बाजवा एक टेबल पर आए, सिद्धू से दोनों को 'टेंशन'

यह भी पढ़ें - एक जिस्म-दो जान: बालिग हुए शरीर से जुड़े सोहणा-मोहणा, अद्भूत है पंजाब के दो अनोखे भाइयों की कहानी

chat bot
आपका साथी