पूर्व विधायक लाली ने किया सेंट्रल हलके से टिकट पर दावा

जालंधर सेंट्रल हलके में कांग्रेस की टिकट के लिए घमासान और बढ़ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 08:58 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 08:58 PM (IST)
पूर्व विधायक लाली ने किया सेंट्रल हलके से टिकट पर दावा
पूर्व विधायक लाली ने किया सेंट्रल हलके से टिकट पर दावा

जागरण संवाददाता, जालंधर : जालंधर सेंट्रल हलके में कांग्रेस की टिकट के लिए घमासान और बढ़ गया है। आदमपुर से पूर्व विधायक कंवलजीत सिंह लाली भी इस लड़ाई में कूद गए हैं। लाली जालंधर सेंट्रल हलके के रहने वाले हैं और रामा मंडी इलाके में उनकी पकड़ है। लाली ने टिकट पर दावा करते हुए कहा है कि सेंट्रल हलके में उनके साथ कई पार्षद हैं जो उनका समर्थन कर रहे हैं। इन सभी के साथ दो-तीन दिन में बैठक करके विधिवत रूप से टिकट की मांग की जाएगी। लाली ने कहा कि कैंट हलके से टिकट की मांग सिर्फमीडिया का प्रचार है। वह सेंट्रल हलके से ही चुनाव लड़ेंगे और टिकट मिलने पर बड़ी जीत हासिल करेंगे। सेंट्रल हलके रामामंडी इलाके से पांच पार्षद हैँ और इनमें से कईयों का कंवलजीत सिंह लाली के साथ तालमेल है। मौजूदा विधायक राजिदर बेरी से रामामंडी इलाके के कई पार्षद नाराज भी हैं और बेरी पर दबाव बनाने के लिए लाली के साथ खड़े हो सकते हैं। जालंधर विधानसभा हलके से कांग्रेस टिकट के लिए कई नेता सक्रिय गए हैं। मेयर जगदीश राजा, महिला कांग्रेस की नेशनल कोआर्डीनेटर डा. जसलीन सेठी इनमें प्रमुख हैं। इसके अलावा भी कांग्रेस में कई नेता सक्रिय हो गए हैं।

-------------

स्क्रीनिग कमेटी के सदस्य कृष्णा के समक्ष डा. जसलीन ने रखी टिकट की मांग

जांलधर: मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू के सामने सेंट्रल हलके से टिकट का दावा कर चुकी महिला कांग्रेस की नेशनल कोआर्डीनेटर डा. जसलीन सेठी ने अब पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए गठित कांग्रेस की स्क्रीनिग कमेटी के सदस्य कृष्णा अल्लावारू के सामने टिकट की मांग रखी है। कृष्णा से मुलाकात कर डा. जसलीन सेठी ने कहा कि ईमानदार नेता को पंजाब की जिम्मेदारी मिलना अच्छा कदम है। कृष्णा कांग्रेस के पूर्व प्रधान राहुल गांधी की टीम में हैं। पार्षद डा. जसलीन सेठी ने कहा कि वह चुनाव के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह महिला कांग्रेस की 14 साल से जिला प्रधान हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी नेता प्रियंका गांधी ने 40 प्रतिशत महिलाओं के लिए टिकटों की घोषणा की है। यह फैसला पंजाब में भी लागू होना चाहिए। उन्होंने सेंट्रल हलके से टिकट की मांग के समर्थन में स्क्रीनिग कमेटी के सदस्य कृष्णा अलवारू को फैक्ट भी बताए। उन्होंने कहा कि जालंधर के नौ विधानसभा हलकों में से पिछले दो चुनावों में किसी भी महिला को कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं बनाया है।

chat bot
आपका साथी